Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सिपाही निलंबित:पड़ोसन के घर में प्रेमालाप करते मिला सिपाही



उत्तर प्रदेश के अमरोहा में तैनात एक सिपाही को अपनी पड़ोसन से प्रेम हो गया, सिपाही को पति के साथ प्रेमालाप करते महिला के पति ने पकड़ लिया, जिसके बाद वीडियो बनाते हुए जमकर हंगामा काटा। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

दरअसल अमरोहा पुलिस में नगर के एक चौकी पर तैनात सिपाही एक महिला से प्यार करने लगा, धीरे धीरे दोनों पति के गैर मौजूदगी में प्यार की पींगे चलाने लगे, दोनों के प्रेमालाप के दौरान पति ने पकड़ लिया। जिसके बाद सिपाही की जमकर खातिरदारी की गई। एक दूसरे पर गालियों की बौछार के साथ सिपाही की नौकरी खा जाने की धमकी दी जाती है, तो सिपाही भी फर्जी मामले में जेल भेजना की धमकी देता है। मामले में हंगामा करते हुए महिला के पति और सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है।

हमदर्द बनकर की दिल्लगी 

बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर मतभेद हुआ करते थे, मतभेद के बाद उत्पन्न हुए लड़ाई झगड़ा को शांत करवाते हुए सुलह समझौता करवाने के लिए पड़ोसी सिपाही तत्पर पर रहता था, जैसे ही पति पत्नी के बीच कोई विवाद होता था, दोनों के बीच मध्यस्थता करके वह झगड़ा को शांत करवा देता था। इसी दौरान सिपाही ने महिला को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कह दिया कि जब भी कभी दिक्कत हो तो हमें याद कर लेना। इसी के बाद दोनों की फोन पर प्रेम कहानी शुरू हो गई थी। 

पुलिस ने शांत कराया मामला

फोन पर हिलोरे मारने वाली आशिकी पूरी तरह से धरातल पर उतर चुकी थी। ऐसे में जब पड़ोसन का पति घर में नहीं होता था, तब सिपाही उसके घर में जाने लगा। जब सिपाही पड़ोसन के घर में मौजूद था, तभी पड़ोसन का पति आ गया, जिस घर में जमकर हंगामा हुआ। महिला के पति और सिपाही से जमकर हॉट टाक हुआ। मामले में पहुंची पुलिस और क्षेत्राधिकारी ने जैसे तैसे करके मामले को शांत कराया।

सिपाही निलंबित

मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस अधीक्षक ने मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी को जांच सौंप दी। जांच रिपोर्ट के उपरांत पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे