Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

होटल में गर्लफ्रेंड की हत्या करके प्रेमी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या



उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित होटल प्रीत पैलेस में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला रेत कर हत्या करने के बाद ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस को आरोपी का शव बरामद हो गया। अब पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

दरअसल मंगलवार के दोपहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत होटल प्रीत पैलेस के एक कमरे में युवती का शव पड़ा होने की की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुट गई।

बेरहमी से हुई थी हत्या

बताया जाता है कि होटल में मिले युवती के शव के अतिरिक्त शरीर के पांच अलग-अलग स्थान पर बेरहमी पूर्वक धारदार हथियार से हमला किया गया था। होटल का रूम बुक करवाने वाले युवक के नाम और मौके पर मिले बुर्का से स्पष्ट हो गया था कि दोनों एक ही समुदाय के हैं। 

बिना आईडी के रुकी थी युवती

 बताया जाता है की युवती के साथ आए युवक ने अपनी आईडी पर कमरा लिया था, इस दौरान उसने होटल में अपना आईडी जमा किया था, लेकिन युवती के आईडी को छुपा लिया था। होटल में जमा आधार कार्ड से युवती के साथी का नाम आलम पता चला था। वारदात को अंजाम देकर आलम मौके से भाग निकला था, पुलिस उसके तलाश में जुटी हुई थी।

प्रेमी ने हत्या करके की आत्महत्या

पुलिस के जांच में पता चला कि आरोपी सोमवार के लगभग 5:30 बजे युवती की हत्या करके मौके से भाग निकला था। सोमवार की रात लगभग 9:15 बजे थाना फतेहगंज पश्चिमी के धनेटा क्रॉसिंग पर ट्रेन के सामने कूद कर युवक ने आत्महत्या कर ली। मामले में जीआरपी पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। मंगलवार को शाम मृतक के परिजनों ने पहचान करते हुए आलम के रूप में मृतक की पुष्टि की है।

युवती की हुई पहचान

मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि 20 अगस्त के दोपहर 12:30 बजे होटल के कमरे में युवती का शव पड़ा होने की जानकारी मिली। जिसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। युवती की पहचान जिले के शाही थाना की रहने वाली फरजाना उर्फ शब्बो के रूप में हुई है। युवती की आलम के द्वारा धारदार हथियार से हत्या की गई थी। इसके बाद आरोपी ने धनेटा रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे