Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तरबगंज:कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच मतगणना हुई सम्पन्न सबसे ज्याद वोट से जीती रेनू मिश्रा



रमेश कुमार मिश्रा 

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज ब्लाक क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायत मे हुए पंचायत चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हो गई जहाँ ग्राम पंचायत सराँवा से प्रधान पद प्रत्याशी रेनू मिश्रा ने सबसे ज्यादा वोट से जीत दर्ज की है।



बतादे की मंगलवार को तरबगंज ब्लाक क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायत में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई है जहाँ सामान्य पंचायत चुनाव में खानपुर से प्रधान पद प्रत्याशी लीलावती देवी ने लल्लीदेवी को 189वोटो से हराया लीलावती देवी को 569मत मिले और लल्ली देवी को 380 मत पर संतोष करना पड़ा।



ग्राम पंचायत सराँवा में प्रधान पद प्रत्याशी व जिला पंचायत सदस्य अष्ठभुजा मिश्र उर्फ पप्पू की पुत्र बधु रेनू मिश्रा ने जयप्रकाश साहू को 796मतो से हराया जहाँ रेनू मिश्रा को 1542मत मिले वही जयप्रकाश साहू को 746मतो से संतोष करना पड़ा।तीनो ग्रामपंचायत में रेनू मिश्रा ने सबसे ज्यादा मतो के साथ जीत दर्ज की है।

ग्राम पंचायत सीसौ में हुए उप चुनाव में जिला पंचायत सदस्य रामधोख मिश्र की पत्नी व प्रधान पद प्रत्याशी कमलादेवी ने गीता देवी को 413मतो से हराया जहाँ कमला देवी को 834मत मिले वही गीतादेवी को 421मतो से संतोष करना पड़ा। 

मतगण्ना स्थल पर भारी सुरक्षा बल के साथ उपजिलाधिकारी तरबगंज क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह के साथ मौजूद रहे वही अपर पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे