Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खौफनाक: पति के सीने पर बैठकर ईंट से तब तक कूचती रही सिर, जब तक नही निकल गए प्राण, वीडियो वायरल



उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाले मामले का वीडियो सामने आया है, महिला ने अपने पति की ईंट से कूंच कूंच कर हत्या कर दी है। पति की हत्या करने के बाद पत्नी क्रूरता पर उतर आई, पति के सीने पर बैठकर ईंट से सिर फोड़ कर हाथों से मांस के टुकड़ों को निकाल कर बाहर कर दिया। इस दौरान पुलिस भी वही मौजूद रही। आसपास में खड़े लोग तमाशा देखते रहे।

 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पति ने पत्नी से पानी मांगा था, इसी कारण से दोनों में विवाद हो गया इसके बाद पत्नी ने एक से पति के सर को कूंच कर हत्या कर दी है, पुलिस ने मौके से पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि रोजा थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव के रहने वाले सत्यपाल स्टेडियम में चौकीदारी का काम करते थे। सत्यपाल का पत्नी सावित्री से अक्सर विवाद हुआ करता था। 

बृहस्पतिवार के दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे सत्यपाल ने भोजन के उपरांत पत्नी से पानी मांगा था जिससे वह झगड़ने लगी थी, इसी विवाद में दोनों में मारपीट होने लगा जो घर के अंदर से बाहर पहुंच गया दोनों लड़ते-लड़ते मकान के बाहर आ गए थे। लड़ाई के दौरान पत्नी सावित्री ने ईट देख लिया जिसे उठाकर पति के सिर पर मार दिया। ईंट की चोट लगते ही पति लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गया। पति के जमीन पर गिरने के बाद सावित्री उसके सीने पर चढ़कर बैठ गई, पति के सिर पर ईंट से तब तक पीटती रही जब तक सत्यपाल के प्राण नहीं निकल गए।

इसी दौरान किसी ने पुलिस को फोन करके पति-पत्नी के बीच हो रहे मारपीट की जानकारी दे दी लेकिन तब तक पत्नी पति की हत्या कर चुकी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पत्नी पति के सीने पर सवार होकर ईंट से उसके सर को कूंच कर सिर के अंदर से मांस बाहर निकल रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत मे लिया है।मामले का वीडियो हो रहा है, लेकिन देखने के योग्य न होने के कारण से प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है।

वही इस बाबत मीडिया से बात करते हुए एएसपी सिटी संजय कुमार ने कहा कि सत्यपाल शराब पीता था इसी कारण से पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ करता था, घटना के समय मृतक के दोनों बच्चे कुछ दूर पर बड़े दूसरे घर में अपने दादी के साथ मौजूद थे। महिला ने जिस तरह से हत्या की है इससे लगता है कि वह मानसिक रूप से बीमार भी हो सकती है। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे