ग्वालियर में 10 दिन पूर्व एक सड़क हादसे में विवाहिता की मौत हो गई थी, इस हादसे में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था, लेकिन जांच के दौरान पुलिस ने मामले का चौंकाने वाला खुलासा किया है। विवाहिता की मौत दुर्घटना में नहीं बल्कि सोची समझी योजना के तहत हत्या की गई थी। जिसको महज दुर्घटना का शक्ल दिया गया था। विवाहिता की हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने रची थी। इसके लिए उसने अपने दोस्त का सहयोग लिया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिली कामयाबी
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिसमें हादसे के अलावा कुछ और नहीं मिला। जिससे पुलिस ने इसे महज एक दुर्घटना ही समझ लिया था।
पति ने दी थी पुलिस को सूचना
पुलिस को सूचना देते हुए मृतका के पति ने कहा था कि उसकी पत्नी के साथ हादसा हो गया है, लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दिया है, वह हनुमान मंदिर से दर्शन करके हाईवे से आ रहा था, तब देखा।
हादसे के लिए दिए ढाई लाख
महिला के पति अजय उर्फ आलोक ने पत्नी की हत्या करवाने के लिए अपने दोस्त को ढाई लाख रुपए दिए थे। घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस भी हादसा मानकर चल रही थी। क्योंकि अजय दुर्घटना के बाद खुद हादसे का गवाह बना था। लेकिन उसकी एक गलती से पुलिस ने पूरे राज का पर्दाफाश कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया। पुलिस के पकड़ में आते ही दोनों दोस्तों ने अपने गुनाहों को कबूल करते हुए पुलिस को हैरान करने वाली बात बताई।
पकड़ नहीं पाएगी पुलिस
आरोपी पति ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि उसने ऐसी योजना रची थी की दृश्यम मूवी की तरह उसे भी पुलिस नहीं पकड़ पाएगी। वह घटना को अंजाम देकर पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहेगा।
कहां हुआ था हादसा
दरअसल 13 अगस्त की शाम ग्वालियर के गार्डन सिटी के पास झांसी रोड थाना पुलिस को एक्टिव कार सवार भाई-बहन को एक लोडिंग के टक्कर मार देने की जानकारी प्राप्त हुई थी। दुर्घटना में 25 वर्षीय दुर्गावती उर्फ मुस्कान की मौत हो गई थी, वहीं दुर्गावती का भाई संजय घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सेकंड हैंड कार खरीद कर वारदात को दिया अंजाम
पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुस्कान की हत्या के लिए ढाई लाख रुपए का सौदा हुआ था, घटना को अंजाम देने के लिए सेकंड हैंड इकोस्पोर्ट कार खरीदी थी। जिससे हत्या को हादसा दिखाया जा सके।
बिजली के पोल से टकराई कार
पति ने पुलिस को लोडिंग वाहन से हादसा होना बताया था कि लेकिन दुर्घटना के बाद भागने के दौरान इको स्पोर्ट कार घटनास्थल से आगे जाकर बिजली के पोल से टकरा गई थी।
ऐसे खुली पोल
दरअसल घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटना स्थल से कुछ दूर पर लगे cctv कैमरा खंगाला था, जिसमें कोई लोडिंग वाहन नहीं दिखाई पड़ा। कैमरे में एक एको स्पोर्ट कार दिखाई पड़ी थी। तब पुलिस ने पति से फिर से पूछताछ की। कहा कि दुर्घटना के समय कोई लोडिंग नहीं आया है सिर्फ एक एको कार आई है, तब पति ने पुलिस से कह दिया कि कार भी हो सकती है। जिससे पुलिस को आशंका हो गई। पुलिस ने पूरी कड़ियों को जोड़ा तो दुर्घटना हत्या में नजर आने लगा।
दूसरी पत्नी थी मुस्कान
जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि अजय ने मुस्कान से दूसरा विवाह किया था। अजय के अतीत को खंगालने पर पुलिस ने पाया कि वर्ष 2017 में एमपी पीएससी की तैयारी करने के दौरान ग्वालियर में अजय और मुस्कान की मुलाकात हुई थी। जहां दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था।
मुस्कान और अजय की हुई अलग अलग शादी
कोरोना काल के दौरान वर्ष 2021 में मुस्कान के पिता ने उसका विवाह अलग कर दिया था। इसके बाद अजय ने वर्ष 2022 में अलग शादी कर ली थी। अजय की पत्नी पुश्तैनी घर बागचीनी मुरैना में निवास कर रही है।
मुस्कान ने अजय से की कोर्ट मैरिज
इस दौरान मुस्कान की अपने पति से नहीं बनी, वह पति को तलाक देकर वापस आ गई, अजय और मुस्कान की फिर मुलाकात हो गई। तब अजय और मुस्कान ने वर्ष 2023 में कोर्ट मैरिज कर लिया।
इसलिए करवाई हत्या
पुलिस के पूछताछ में अजय ने बताया कि पहली पत्नी गांव में रहती है, उस पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता था, लेकिन मुस्कान यहां साथ में रहती है उसका आए दिन खर्च बढ़ता जा रहा है, प्रति सप्ताह वह शॉपिंग करने के लिए जाती है। आए दिन उसके बढ़ते खर्च से परेशान होकर उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली।
बोले एसएसपी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्वालियर अपर पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि षड्यंत्र के तहत कार से कुचल कर हत्या की गई थी, लेकिन दुर्घटना के तह तक जाने पर मामले का खुलासा हो गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ