रील बनाने के दौरान पांच डूबे, दो लापता | CRIME JUNCTION रील बनाने के दौरान पांच डूबे, दो लापता
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रील बनाने के दौरान पांच डूबे, दो लापता



उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में गहरे पानी में नहाने के दौरान रील बनाने के चक्कर में पांच लोग हादसे के शिकार हो गए। पानी में डूबते देख तीन लोगों को डूबने से बचा लिया गया,लेकिन दो लोग पानी में लापता हो गए। जिनकी तलाश अभी भी जारी है। 


 प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरैनी के मट्टन नाले पर स्थित भूसू का पुरवा पुल के पास पांच किशोर नहाते हुए रील बना रहे थे। इस दौरान उन्हें नाले के गहराई का आकलन नहीं हो सका, जिससे वह गहरे पानी में डूबने लगे। हालांकि आसपास में मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तीन किशोर को डूबने से बचा लिया। वही दो किशोर पानी के गहराई में लापता हो गए।


दोस्तों के साथ नहाने पहुंचे थे किशोर

बताया जाता है कि सोमवार के सुबह सांगीपुर थाना क्षेत्र के मिश्रन पुरवा गांव के रहने वाले जागेश्वर वर्मा का 17 वर्षीय लड़का गगन और राम सुमेर गुप्ता का 14 वर्षीय लड़का धीरज अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मट्टन नाले में नहाने के लिए पहुंचा था। 

रील बनाने के दौरान हुआ हादसा

बताया जाता है कि नहाने के दौरान कुछ बच्चे रील बना रहे थे, इस दौरान गगन और धीरज नाले के गहराई का अनुमान नहीं लगा सके और वह गहरे पानी में डूबने लगे। 

मौजूद बच्चों ने लगाई गुहार

धीरज और गगन को पानी में डूबते हुए देख कर पास ही नहा रहे गांव के रहने वाले रामचंद्र के 13 वर्षीय लड़के शुभम और जागेश्वर के 18 वर्षीय लड़के शैलेश ने दोस्तों के बचाव को लेकर गुहार लगाई। वह दोस्तों को बचाने के लिए नाले से बाहर निकलकर बचाव में आवाज लगाने लगे। जिससे आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। 

गोताखोर ने चलाया तलाशी अभियान 

मामले की जानकारी मिलते ही उदयपुर थाना अध्यक्ष राधे बाबू दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। नाले में डूब रहे किशोर की तलाश के लिए गांव के गोताखोर तलाश में जुट गए। 

जुटा प्रशासन 

वही मामले की जानकारी मिलते ही सांगीपुर थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी, तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए। बच्चों के नाले में लापता होने की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते हुए परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे