Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आवासीय पट्टे की जमीन पर तहसीलदार ने दिलाया कब्जा



भूमिहीन महिला ने परिवार समेत एसडीएम व तहसीलदार का व्यक्त किया आभार

कमलेश

खमरिया-खीरी:धौरहरा तहसील क्षेत्र की दरिगापुर ग्राम पंचायत में तीन वर्ष पहले मिला प्रधानमंत्री आवास भूमिहीन होने की वजह से न बन पाने की वजह से विधवा महिला की अपील पर एसडीएम द्वारा जारी किए गए आवासीय पट्टे के बावजूद भी दबंगो की वजह से बनना शुरू नहीं हो पाया। जिसको गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार ने लेखपाल को पुनः नाप के लिए मौके पर भेजकर पट्टे की भूमि को दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। जिसको लेकर महिला ने परिवार समेत एसडीएम व तहसीलदार का आभार व्यक्त किया है।

ग्राम पंचायत दरिगापुर निवासी स्वर्गीय बुधराम की पत्नी अनारकली को तीन वर्ष पहले प्रधानमंत्री आवास जारी हुआ था पर भूमिहीन होने की वजह से इधर उधर गुजर बसर करते हुए उसने आवास बनवाने के लिए एसडीएम राजेश कुमार से गुहार लगाई तो उन्होंने तत्काल उसे आवासीय पट्टा जारी कर लेखपाल को मौके पर भेजकर नाप करवा दी। जहां पहले से काबिज़ गांव के ही दबंगो ने उसे कब्जा न देकर लेखपाल से पुनः नाप करवाने की बात कह आवास बनवाने से रोक दिया। जिसको गंभीरता से लेकर तहसीलदार आदित्य विशाल ने पुनः नाप कर कब्जा दिलाने के लिए लेखपाल को मौके पर भेजा जहां लेखपाल ने दूसरी जगह जमीन की नाप कर उसे कब्जा दिलवा दिया। जिसको लेकर महिला ने परिवार समेत एसडीएम राजेश कुमार व तहसीलदार आदित्य विशाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उसका घर बनने का सपना पूरा हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे