Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ट्रेन के सामने कूद कर प्रेमी प्रेमिका ने की आत्महत्या, पुलिस परीक्षा देने निकला था प्रेमी



उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में ट्रेन के सामने कूद कर प्रेमी प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली। पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए प्रेमी घर से निकला था, वही बेल्हा देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए प्रेमिका घर से निकली थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिलबिला रेलवे स्टेशन का है। रेलवे ट्रैक पर प्रेमी युगल का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम के कार्रवाई में जुटी हुई है। 

मृतकों की हुई पहचान

मामले में जीआरपी पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान कर ली है। मृतक युवक की पहचान अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र का रहने वाले राजेंद्र सरोज के रूप में हुई है। वही युवती की पहचान प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली ममता सरोज के रूप में हुई है। 

पुलिस परीक्षा के लिए निकला युवक

 युवक के बारे में बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उसे लखनऊ जाना था, वह घर से परीक्षा देने के बहाने निकला था। वही युवती ममता के बारे में बताया जा रहा है कि कल सुबह बेल्हा देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए घर से निकली थी।

वर्षो पुराना प्रेम

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक राजेंद्र का विवाह हो चुका है, उसके बावजूद दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। ममता और राजेंद्र वर्षों पुराने प्रेमी बताए जाते हैं। 

रविवार तड़के मिला शव

रविवार की सुबह रेलवे के पटरी पर यात्रियों ने दोनों का शव देखा तो हड़कंप मच गया। लोगों ने डायल 112 को फोन करके जानकारी उपलब्ध कराई। मामला रेलवे जीआरपी क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण मामले में रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

परिजनों में मचा कोहराम

मृतकों की पहचान होते ही पुलिस ने उनके परिजनों को घटना से अवगत कराया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते हुए परिजन चिलबिला रेलवे स्टेशन पहुंच गए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे