Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सेल्फी लेने के दौरान नदी में डूबी मेडिकल छात्रा, बचाव में दो छात्रों ने लगाई छलांग, एक छात्र का मिला शव



उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सेल्फी लेने के दौरान एक छात्रा गंगा नदी में गिर गई, उसे बचाने के लिए दो छात्रों ने तत्काल नदी में छलांग लगा दी, बचाव दल ने एक छात्र के शव को नदी से बाहर निकाल लिया है वही एक छात्र और छात्रा की तलाश की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना के रहने वाले छात्र रात के डेढ़ बजे सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा नदी के सामने घाट में डूब गए। रविवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने डूबे हुए छात्रों में मेडिकल के एक छात्रा का नदी से बाहर निकाल लिया। शेष 2 की तलाश अभी जारी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीन छात्र और तीन छात्रों का समूह गंगा नदी के सामने घाट पर घूमने के लिए आया हुआ था। घाट से कुछ दूर पर लगाई गई जेटी के पास सेल्फी लेने के दौरान छात्रा नदी में गिर गई। छात्रा को नदी में गिरते देखा मौके पर मौजूद दो छात्रों ने तुरंत गंगा नदी में चलांग लगा दी लेकिन पानी के बेग व तेज बहाव के कारण वह भी पानी में बह गए।

सुबह पकड़नी थी ट्रेन 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सभी छात्र-छात्राएं मुगलसराय स्टेशन से उतारकर वाराणसी पहुंचे थे, दो छात्रों को सुबह 5 बजे ट्रेन से जयपुर जाना था। ऐसे में उन्हें डर था कि कहीं नींद के चलते ट्रेन में छूट जाए, तब उन्होंने रात में घाट पर घूमने का मन बना लिया था। इसी दौरान सेल्फी लेते वक्त सोना गंगा नदी में गिर गई, उसको नदी में गिरता देख ऋषि और वैभव नदी में कूद पड़े।

छात्रों ने मचाया शोर

साथी छात्रों को डूबता देख अन्य छात्रों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, तब वहां के दुकानदारों ने मामले में जानकारी हासिल की। इसके बाद फोन के जरिए स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई। रात के 3:00 एनडीआरफ और जल पुलिस मौके पर पहुंच गई। नदी में डूबे छात्रों का तलाशी अभियान चलाया गया।

पटना के रहने वाले थे छात्र

मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक डूबने वाले स्टूडेंट में पटना के चांदमारी मोहल्ले का रहने वाला 21 वर्षीय वैभव सिंह जयपुर के ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र था। वही मोतिहारी का रहने वाला 21 वर्षीय ऋषि सिंह पटना के एस कॉलेज में बीए फाइनल ईयर का छात्र था। सेल्फी लेने के चक्कर में गिरने वाली छात्रा 19 वर्षीय निधि सिंह उर्फ सोना सिंह मोतिहारी निवासिनी है, सोना पटना में फिजियोथैरेपी की छात्रा थी। 

इकलौते बेटे का मिला शव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फोन पर बात करते हुए छात्र वैभव सिंह के पिता सत्य प्रकाश सिंह ने रोते हुए फोन पर बताया कि वैभव उनका इकलौता लड़का था,एक बहन है। घर से जयपुर जाने के लिए निकाला था, यह हादसा पता नहीं कैसे हो गया। अब तो बुढ़ापे की लाठी टूट गई है, सब कुछ खत्म हो गया है, इससे ज्यादा क्या बताएं। 

वहीं छात्र सोना के बारे में बताया जा रहा है कि वह बीएचयू में एडमिशन के बारे में जानकारी लेने आई हुई थी। इसी दौरान घाट पर लोगों ने घूमने का प्लान बना लिया। एनडीआरएफ टीम ने वैभव सिंह के शव को नदी से बाहर निकाल लिया है। ऋषि और सोना की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे