Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दो माह की मासूम को सियार ने नोचकर मार डाला



मां के साथ छप्पर के नीचे सोई थी मासूम

खुर्शीद खान 

सुलतानपुर।यूपी में अबतक भेड़िये के आतंक से लोग डरे सहमें थे, अब सियार का भी खून का प्यासा दिखाई दे रहा है। जिले के मोतिगरपुर थाना अंतर्गत कोड़रिया पुरवे में मां के साथ छप्पर के नीचे सो रही नवजात को बीती रात सियार चारपाई से उठा ले गया। घर से 50 मीटर की दूरी पर सियार ने नवजात को नोचना शुरू किया तो नवजात की रोने की आवाज पर माता-पिता दौड़े। तब तक सियार भाग गया। नवजात के सिर के ऊपरी भाग में गहरे जख्म आए, माता-पिता उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे ब्रॉड डेड घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार मोतिगरपुर थाना अंतर्गत दियरा ग्राम पंचायत के कोड़रिया पुरवे में मोनू का परिवार निवास करता है। बीती रात मोनू पत्नी मुस्कान के साथ छप्पर के नीचे बच्चों के साथ सोया हुआ था। पत्नी मुस्कान नवजात बेटी काजल (2 माह) व अन्य बच्चों मुस्कान (7वर्ष), नाटे (4 वर्ष) व बेटी महक (2 वर्ष) के साथ चारपाई पर लेटी हुई थी। मोनू बेटे सुल्तान (5 वर्ष) के साथ दूसरी चारपाई पर लेटा था। मोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब लगभग एक बजे के आसपास बेटी की चिल्लाने की आवाज सुनकर हमारी नींद टूटी तो काजल चारपाई पर नहीं थी। हमें घर से कुछ दूरी पर खेत की ओर चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, हम दौड़े तो सियार मौके से भाग निकला। बच्ची के सिर से बिलिडिंग हो रही थी जिस पर उसे सीएचसी मोतिगरपुर लेकर पहुंचे जांच चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही घटना की सूचना प्रधान ने स्थानीय पुलिस को दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू की है। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे