अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी मुख्यालय पर शुक्रवार को साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
24 अक्टूबर को नौवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर के सभागार कक्ष में सहायक कमांडेंट (संचार) सौरभ पाण्डेय के द्वारा साइबर सिक्योरिटी से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य बल कर्मियों को साइबर सुरक्षा के महत्व, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा प्रोटेक्शन, सोशल मीडिया उपयोग में सावधानी, तथा डिजिटल माध्यमों पर सुरक्षित व्यवहार के प्रति जागरूक करना था।
कार्यशाला के दौरान सहायक कमांडेंट (संचार) सौरभ पाण्डेय के द्वारा विभिन्न साइबर अपराधों के उदाहरण, उनसे बचाव के उपाय तथा सुरक्षित डिजिटल आचरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। साथ ही जवानों को यह भी बताया गया कि साइबर स्पेस में सतर्कता और अनुशासन बनाए रखना आधुनिक समय की आवश्यकता है ।वाहिनी के सभी उपस्थित जवानों ने कार्यशाला में रुचि लेकर भाग लिया और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लिया।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ