Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज में हत्या, मासूम बेटे के सामने पत्नी को हथौड़ी से कूंच कूंच कर मार डाला, टिकरी में बेटे को छोड़कर फरार हुआ पति



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

उत्तर प्रदेश के गोंडा में निर्दयी पति ने अपने मासूम बेटे के आंखों के सामने पत्नी की चाकू से गोदकर व हथौड़े से कूंच कूंच कर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति घर छोड़कर फरार हो गया। मासूम बच्चे ने मां के साथ हुई वारदात का जिक्र करते हुए कहा कि “पापा ने मम्मी को चाकू मारने के बाद हथौड़ी से मारा।” पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के आधी रात को नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर कस्बे में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जिसके बाद घर में शव के साथ मौजूद रहा। तड़के चार बजे बेटे को ससुराल छोड़ने के बाद नौ दो ग्यारह हो गया। तब सब को वारदात की जानकारी मिली।

जुटी ग्रामीणों की भीड़ 


प्रेम प्रसंग में की थी शादी 

बताया जाता है कि 36 वर्षीय मृतका आरती गुप्ता का मनकापुर क्षेत्र में गुनीराम के रिश्तेदारी में विवाह हुआ था। लेकिन लगभग 10 वर्ष पूर्व रिश्तेदारी में लगातार आने-जाने के दौरान गुनीराम और आरती गुप्ता के बीच प्रेम संबंध उपज गया। इसके बाद गुनीराम आरती को अपने साथ ले आया। दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। परिवार के गुजारा के लिए गुनीराम फल का ठेला लगाकर दुकान चलाता था। पति पत्नी से पुत्र पैदा हुआ, जो अब 8 वर्ष का है। लेकिन लगभग एक वर्ष से पति पत्नी के बीच संबंधों में खटास चल रही थी। आए दिन पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ करता था। 

पड़ताल में जुटी फॉरेंसिक टीम 


विवाद के आदी हो चुके थे पड़ोसी 

आसपास के रहने वालों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच आए दिन लड़ाई झगड़ा हुआ करता था। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद की जानकारी पूरे मोहल्ले को थी, इसीलिए आधी रात में भी जब आवाज सुनी तो, रोज-रोज की तरह होने वाले विवाद को मानकर किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। किसी को यह आशंका नहीं थी कि गुनीराम पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद में इतना खौफनाक कदम उठा लेगा।


जाग गया था बेटा 

माता-पिता के बीच मारपीट होने के दौरान 8 वर्षीय मासूम की नींद टूट गई थी, फिर भी निर्दयी पति को बेटे के मासूमियत पर भी तरस नहीं आई। उसने एक बार भी यह नहीं सोचा कि बच्चों के सामने उसके मां की हत्या करने पर उस पर क्या गुजरेगी। पिता ने मासूम बेटे के सामने ही उसकी मां की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद तड़के बेटे को टिकरी के रघुराज नगर स्थित ससुराल में पहुंचा दिया। वहां से वह फरार हो गया। 

एएसपी ने लिया जायजा 


घटनास्थल पर पहुंची जांच टीम 

घटना की जानकारी मिलते ही नवाबगंज पुलिस, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट ने मौके का बारीकी से पड़ताल किया।

जांच पड़ताल करती फॉरेंसिक टीम 


बोले इंस्पेक्टर 

मामले में नवाबगंज थाना प्रभारी अभय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि, पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है। जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे