पं बागीश तिवारी
गोंडा। इटियाथोक थाना अंतर्गत गोंडा-बलरामपुर मुख्य मार्ग पर गिलौली बाजार के पास आलमबाग डिपो की रोडवेज बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दौरान महिला समेत कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना होने पर आस पास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं पुलिस की टीम द्वारा घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर गुरुवार दोपहर गोंडा से बलरामपुर की तरफ जा रही लखनऊ आलमबाग डिपो की रोडवेज बस जब गिलौली बाजार से करीब पांच सौ मीटर आगे परसोहिया गांव के पास पहुंची थी, तभी सामने से आ रही तेज कार से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंकर किसी तरह से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर सूचना पुलिस को भी दी। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक कार में सवार दो लोगों की मौत हो चुकी थी।मृतकों की पहचान बलरामपुर शहर स्थित पूरब टोला निवासी नीरज श्रीवास्तव (38) व चचेरी भाभी हिना उर्फ आंचल श्रीवास्तवा (30) के रूप में हुई है जबकि घायलों में मृतक की पत्नी नेहा को मामूली चोट आई और गंभीर रूप से घायल बेटे अयान (06) विनायक (05) ओमी(12) हैं। वहीं घायल बच्चों को इलाज के लिए डायल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया जाता है कि मारुति सवार परिवार सहित अयोध्या दर्शन करने के लिए जा रहे थे। घटना की पुष्टि करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि घायल बच्चों को इलाज के लिए हॉस्पिटल एडमिट कराया गया है तथा दुर्घटना में दो की मौत हो जाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ