अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में एमएलके पीजी कालेज भौतिक विज्ञान विभाग के स्मार्ट क्लास में शुक्रवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
24 अक्टूबर को एमएलके पीजी कॉलेज में भौतिक विज्ञान विभाग के स्मार्ट क्लास में छात्र-छात्राओं के ज्ञानवर्धन हेतु एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान का आयोजन किया गया । व्याख्यान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के डॉक्टर निखिल कुमार ने वर्ष 2025 में प्रदान किए गए नोबेल पुरस्कार पुरस्कार प्राप्त भौतिक वैज्ञानिकों एवं उनके कार्यों के बारे में व्याख्यान दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर पी के सिंह ने की एवं कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आलोक शुक्ला ने किया । कार्यक्रम में भौतिक विभाग के डॉक्टर कमलेश कुमार, डॉक्टर अभिजीत, डॉक्टर प्रियांश पांडे एवं शोध छात्र योगेश शुक्ला व सौरभ सिंह भी उपस्थित रहे ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ