अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर शहर के वीर विनय चौराहे पर स्थित ऐतिहासिक हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए हाल, गेट, बाउंड्री वॉल व रेलिंग निर्माण का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा ।आदर्श नगरपालिकाणं परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ के निजी सहयोग से लगभग पच्चीस लाख रुपये की लागत से होने वाले इस विकास कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को विधि-विधान पूर्वक भूमि पूजन के साथ किया गया। भूमि पूजन समारोह महंत महेन्द्र दास के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष डॉ.धीरू ने कहा कि हनुमान गढ़ी बलरामपुर की आस्था का प्रतीक स्थल है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना नगर पालिका का दायित्व है। इस हाल व अन्य निर्माण कार्यों से मंदिर परिसर में धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों के लिए एक उपयुक्त स्थल उपलब्ध हो सकेगा ।
कार्यक्रम में संघ के विभाग कार्यवाह सौम्य अग्रवाल, समाजसेवी डॉ.कौशल्या गुप्ता, डी.पी.सिंह बैस, डॉ.अजय सिंह पिंकू, अशोक पाण्डेय, उमाशंकर त्रिपाठी बाबा, अनूप मिश्रा डब्बू, विद्या भूषण, पवन शुक्ला, अविनाश मिश्र, संजय शर्मा, अतुल तिवारी, नरेश सेहरावत तथा संजय शुक्ला सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूजन उपरांत नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। उपस्थित जनों ने डॉ.धीरू की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस विकास कार्य से मंदिर परिसर और अधिक सुव्यवस्थित, आकर्षक एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनेगा।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ