अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशसशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी मुख्यालय पर मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
21 अक्टूबर को नौवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल में “पुलिस स्मृति दिवस” के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया । सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी के कमांडेंट मनोरंजन कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में शहीदों के स्मृति में शोक-शस्त्र धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वर्ष 2025 के दौरान शहीद हुए पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के वीर जवानों के नामों का वाचन किया गया। कमांडेंट ने अपने संबोधन में कहा कि आज का यह दिन उन अमर वीरों के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा और एकता की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी है ।उनका बलिदान हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा और हमें अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर वाहिनी के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं बल कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ