अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी मुख्यालय पर मंगलवार को दीपावली के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
21 अक्टूबर को नौवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय के परेड ग्राउंड में दीपावली के शुभ अवसर पर संदीक्षा सदस्यों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। संदीक्षा सदस्यों के बीच तीन प्रमुख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । रंगोली एवं दीप सजावट प्रतियोगिता में सदस्यों ने रचनात्मकता और टीम भावना के साथ रंगोली सजाई और दीपों से सुंदर सजावट की। क्षेत्रीय पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता में में सदस्यों ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर अपनी सांस्कृतिक पहचान को प्रदर्शित किया तथा चित्रकला प्रतियोगिता में संदीक्षा सदस्यों के बच्चों के बीच विशेष चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कला कौशल का प्रदर्शन किया। आयोजन में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतियोगियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सुधा पाण्डेय, संदीक्षा अध्यक्षा द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए और उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी संदीक्षा सदस्यों और बच्चों ने खुशियों और उल्लास के साथ दीपावली के त्योहार का आनंद लिया। यह आयोजन सदस्यों और उनके बच्चों के लिए सांस्कृतिक जागरूकता, रचनात्मकता और उत्सव भावना को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ