Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...हनुमानगढ़ी मंदिर पर अन्नकूट भंडारा

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर नगर के वीर विनय चौराहा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में चल रहे श्रीहनुमत जयंती महोत्सव कार्यक्रम का समापन बुधवार को अन्नकूट भंडारे के साथ किया गया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। 
22 अक्टूबर को श्री हनुमागढ़ी मंदिर में एक सप्ताह से चल रहे श्री हनुमत जयंती महोत्सव के अंतिम दिन हनुमानगढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेंद्र दास ने यज्ञ-हवन व पूजन किया। समापन मौके पर आयोजित हनुमान जी महराज की आरती में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य लोग शामिल हुए । हनुमानगढ़ी में हनुमानजी महाराज की महा आरती उतारकर अन्नकूट भंडारे का शुभारंभ किया गया। भंडारे में आस पास के क्षेत्रों के भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किए । हनुमानगढ़ी मंदिर के महाआरती में शामिल पूर्व सांसद दद्दन मिश्र, सदर विधायक पलटू राम, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को मंदिर के उत्तराधिकारी महेन्द्र दास ने अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया। पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा की हनुमान गढ़ी मंदिर पर आयोजित अन्नकूट भंडारा सामाजिक समरसता का सन्देश देता है। विधायक पलटू राम ने कहा कि हनुमत जयंती समरोह से हिंदू जनमानस को ऊर्जा मिलती है। यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। महेन्द्र दास ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी हनुमत जयंती के अवसर पर अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें आस पास जिलों के श्रद्धालु शामिल हुए । आरती के बाद भंडारे का शुभारंभ किया गया। सर्व प्रथम संतों को भोजन कराया गया। इस मौके पर  तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, मेहनोन विधायक विनय द्विवेदी, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू, भाजपा नेता महेश तिवारी, राजेश तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी, पंकज सिंह चौहान, विशाल सिंह, वरुण सिंह मोनू, अजय सिंह पिंकू, डब्बू मिश्र, मनोज पांडेय, प्रवीण सिंह विक्की, अजय, अनूप गुप्ता, संदीप वर्मा, उमा शंकर तिवारी व डीपी सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर श्री हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे