कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में कलयुगी बेटे ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दे दिया। घर में रखे हुए सिलबट्टे (लोढ़े ) से मारकर मां की हत्या कर दी। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है। जांच उपरांत पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बभनी कानूनगो गांव के पंडितपुरवा में रहने वाले संदीप वाल्मीकि ने अपनी 60 वर्षीय मां कांति देवी के सिर पर पत्थर के लोढ़े से लगातार एक के बाद एक प्रहार कर दिया। जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने घटनास्थल का जायजा लिया। मौके का फील्ड यूनिट ऑफ़ फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वाड के जरिए बारीकी से जांच किया गया। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
सफाईकर्मी की नौकरी के कारण हत्या
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका कांति देवी के पति की कुछ वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद दोनों भाइयों में सफाई कर्मी की नौकरी को लेकर विवाद शुरू हो गया था, लेकिन कांति देवी ने पति के स्थान पर स्वयं नौकरी ना करके छोटे बेटे सूरज को नौकरी दिला दी थी। जिससे संदीप लगातार नाराज रहता था।
शराब के नशे में की हत्या
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मां बेटे के बीच विवाद कुछ दिनों पहले तब उत्पन्न हुआ था, जब कांति देवी काम करने के लिए संदीप को भेजती थी, लेकिन वेतन मिलने के बाद छोटे बेटे सूरज पर खर्च करती थी। इसी कारण से संदीप नाराज रहता था। विवाद शुरू होने के बाद कांति देवी ने संदीप के स्थान पर सूरज को नौकरी पर लगा दिया था। इसी कारण से शराब के नशे में धुत संदीप का मां से विवाद हो गया। उसने नाराज होकर मां के सिर व चेहरे पर लोढ़ा हमला कर दिया। जिससे कांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
गहराया था संपत्ति विवाद
पुलिस के जांच में पता चला कि अनुकम्पा नौकरी के बावजूद दोनों भाइयों में संपत्ति को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। जिसमें कांति देवी छोटे बेटे सूरज का लगातार पक्ष ले रही थी। इसी कारण से आवेश में आकर विवाद के दौरान संदीप में सिल के बट्टे से कूंच कर हत्या कर दी।
बोले एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि सुबह के लगभग 9:00 बजे नगर कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि महिला का उसके घर में लहूलुहान शव पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के उपरांत तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ