अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के शांभवी फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय रस्तोगी व महामंत्री आद्या सिंह की अगवाई में महाराणा प्रताप महिला तथा बालक छात्रावास में दीपावली के त्योहार को खुशहाल बनाने के लिए छात्रावास में रह रहे छात्र-छात्राओं को फल मिठाई पटाखे तथा डिजिटल पर बचाने के लिए बेडशीट वितरित किया गया । महामंत्री आद्या सिंह ने बताया कि विगत वर्षों से ही दीपावली के मौके पर छात्रावास में निवास कर रहे बच्चों के साथ त्योहार सेलिब्रेट करती रही हैं।
उन्होंने अपने फाउंडेशन के जरिए बच्चोंको त्यौहार की खुशी मे मिठाई, पटाखे शुद्ध गाय के गोबर से निर्मित दिए तथा बेडशीट उपलब्ध कराकर खुशियां प्रदान करने का एक छोटा सा प्रयास किया है । फाउंडेशन के इस सहयोग के लिए वनवासी कल्याण आश्रम के विभाग मंत्री सचिनजी, छात्रावास के अध्यक्ष एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, उपाध्यक्ष डॉ एमपी तिवारी, संरक्षिका डॉक्टर कौशल्या गुप्ता प्रचार प्रमुख अखिलेश्वर तिवारी व वेद प्रकाश मिश्रा सहित तमाम लोगों ने सराहना किया है । इस अवसर पर शांभवी फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय रस्तोगी, सचिव आद्या सिंह के अलावा कोषाध्यक्ष राघवेंद्र कांत सिंह मंटू व वनवासी कल्याण आश्रम के विभाग मंत्री सचिन जी भी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ