Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नही रहे गन्ना समिति ऐरा के पूर्व चेयरमेन अरविंद कटियार,क्षेत्र में शोक की लहर



कमलेश 

खमरिया खीरी :ईसानगर क्षेत्र में राजनीतिक के पुरोधा व आमजन को साथ लेकर चलने वाले गन्ना समिति ऐरा के पूर्व चेयरमैन व ब्लॉक प्रमुख के बड़े भाई अरविंद कटियार उर्फ पप्पू का रविवार को सायं आकस्मिक निधन हो गया। जिसकी जानकारी होते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई,मोहमदापुर में स्थित निवास पर देर रात उनका शव पहुचते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वही सोमवार को सुबह हजारों लोग व जनप्रतिनिधियों के साथ बीडीओ भी उनके अंतिम दर्शन में पहुच कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

ईसानगर क्षेत्र के मोहम्मदापुर निवासी एवं गन्ना समिति ऐरा के पूर्व चेयरमेन व ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार दीपू के बड़े भाई अरविंद कटियार उर्फ पप्पू का रविवार को सायं आकस्मिक निधन होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों के साथ ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह,क्षेत्रीय विधायक विनोद शंकर अवस्थी,सदर विधायक योगेश वर्मा,पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव अवस्थी लालू,रमेश कटियार,विनीत कटियार,सपा नेता अनुराग पटेल,इंद्रेश चौधरी उर्फ पप्पू समेत सीतापुर,बहराइच व लखनऊ तक से बड़ी संख्या में आये संभ्रांत लोगों ने अंतिम दर्शन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी व उनके अन्तिमसंस्कार में शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे