Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पूर्व महाराजा को दी गई श्रद्धांजलि



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के पूर्व महाराजा धर्मेंद्र प्रसाद सिंह के छठवें पुण्यतिथि अवसर पर गुरुवार को एक ओर जहां उन्हें वर्तमान महाराज जयेंद्र प्रताप सिंह सहित उनके परिजनों तथा शुभचिंतकों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई, वहीं दूसरी ओर एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन की अगुवाई में अस्पतालों में फल तथा खाद्य सामग्री वितरित की गई।


19 सितम्बर को बलरामपुर राज के पूर्व महाराजा धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह की छठी पुण्यतिथि पर नगरवासियों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। ऐसे जनप्रिय, न्यायप्रिय मनीषी महाराजा को याद करते हुए नगरवासियों ने नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया। महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में तथा डॉ राजीव रंजन की अगुवाई में नगर के चिकित्सालयों में फल एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।


संयुक्त जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकुमार वर्मा, डॉ ए के यादव, डॉ राकेश पाण्डेय, डॉ अवनीश दीक्षित, सुरेन्द्र दूबे, पूनम, एकता पाठक महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुमन गौतम, डॉ सारिका, डॉ मेधावी सिंह व डॉ रशीद तथा मेमोरियल चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शारदा रंजन, डॉ ऋषि श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, जनमेजय सिंह व धर्मेश श्रीवास्तव के साथ मरीजों को फल व खाद्य सामग्री का वितरण किया ।


मरीजों ने भी अपने पूर्व महाराजा को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे