Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...नगर पालिका में दुर्गा पूजा तथा रामलीला कमेटियों की बैठक




जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित आदर्श नगर पालिका परिषद में मंगलवार को दुर्गा पूजा तथा रामलीला कमेटियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।


24 सितंबर को आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा दुर्गा पूजा केंद्रीय कमेटी, दुर्गा पूजा व रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा नगर के गणमान्य नागरिकों की मीटिंग नगर पालिका परिसर में आयोजित की गई । मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे राज बिहारी शुक्ला, मुख्य अतिथि राजकुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, विशिष्ट अतिथि कुसुम चौहान पूर्व चैयरमैन, प्रमोद चौधरी रामलीला कमेटी भगवतीगंज, सदर एसडीएम संजीव कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लाल चंद्र मौर्य, डी पी सिह, कृष्ण गोपाल गुप्ता, रामनरेश त्रिपाठी, संजय शर्मा, डीएन सिंह, पाटेश्वरी प्रसाद गुप्ता पट्टे भैया, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक, रुपेश मिश्रा, बिजली विभाग के एसडीओ मोहम्मद अकील, जेउ जयप्रकाश पाल का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया । अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू व सभी सभासदों द्वारा सभी लोगों का स्वागत किया गया ।


अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दुर्गा पूजा दशहरा से पूर्व मीटिंग बुलाने का उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर की यह परंपरा रही है कि सभी धर्मों के पर्वों से पूर्व संम्बंधित कमेटियों के पदाधिकारियो एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की मीटिंग कर राय मुशायरा करके सभी पर्व में विशेष सफाई, चुना छिड़काव, पथ प्रकाश, पेयजल आपूर्ति व छोटे-छोटे निर्माण कार्य की जाएगी । बैठक में आए हुए पदाधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किया गया ।दुर्गा पूजा पर्व प्रारम्भ होने से लेकर दशहरा पर्व तक सभी प्रतिमा स्थल के आसपास तथा बिजलीपुर मंदिर प्रांगण की सफाई तथा चूने का छिड़काव कराया जाएगा । सभा के अंत में अध्यक्ष धीरू सिंह ने कहा कि बलरामपुर नगर के सभी दुर्गा पूजा पंडाल पर जनरेटर सुविधा व मंदिर के लिए डस्टबिन दिया जाएगा । उन्होंने मीटिंग में आए हुए पदाधिकारियो व गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया । मंच का संचालन तुलसीश दुबे ने किया । इस अवसर पर नगर पालिका के सभी सभासदों ने आए हुए अतिथियों व दुर्गा पूजा पंडालो के अध्यक्ष व उनके साथ में आए हुए लोगों को अंग वस्त्र व माला पहनकर सम्मानित किया । जिसमें सभासदों में विनोद गिरी, संदीप कुमार, आनंद किशोर गुप्ता चिंटू, राघवेंन्द्र कांन्त सिंह मंटू, संजय मिश्रा, सिद्धार्थ साहू, शुभम चौधरी, सुशील कुमार साहू, नंदलाल तिवारी, अक्षय शुक्ला, मनीष तिवारी, राजेश कुमार कश्यप रामू, मनोज यादव सहित अन्य सभासद व प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे