उत्तर प्रदेश के गोंडा में पति ने पत्नी को लाठी डंडों से पीटने के बाद गला घोट कर हत्या कर दी, इसके बाद शव को घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर सड़क के किनारे फेंक दिया। मामले की जानकारी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल उपरांत शव को पीएम के लिए रवाना कर दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव के मजरे पाण्डेयपुरवा में रहने वाले राजू पाण्डेय ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी शांति और पूनम पाण्डेय की लाठी डंडों से जमकर पिटाई करने के बाद गला घोट कर हत्या कर दी। मामले में मृतका के चाचा ज्वाला प्रसाद के शिकायती पत्र पर नवाबगंज पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
अब जानिए पूरा मामला
बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। जिसके कारण आए दिन घर में क्लेश होता रहता था। बीती रात पति-पत्नी के बीच शुरू हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। जिसमें उत्तेजित होकर पति ने पत्नी पर लाठी डंडे से प्राण घातक हमला करते हुए धराशाई कर दिया। पूनम अचेत होकर जब गिर गई तब राजू ने गला घोट कर हत्या कर दी। मौत हो जाने के बाद पत्नी के शव को घर से लगभग 600 मीटर दूर सड़क के किनारे फेंक दिया।
इलाके में हड़कंप
सुबह 6 बजे के आसपास के लोग जब टहलने के लिए निकले तो, सड़क के किनारे महिला का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने मामले में डायल 112 को सूचना दी। जिससे मौके पर डायल 112 टीम के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। महिला की पहचान होने के बाद पुलिस ने मायके वालों को सूचित किया। जिससे मृतका के मायके में कोहराम मच गया। अयोध्या से परिजन रोते बिलखते हुए बेटी के ससुराल पहुंच गए।
दो बच्चों की मां थी पूनम
बताया जाता है कि पड़ोसी जनपद अयोध्या अंतर्गत हैदरगंज थाना क्षेत्र के केलालाल खान गांव की रहने वाली पूनम का राजू से लगभग 13 वर्ष पहले विवाह हुआ था। राजू और पूनम के दो बेटे हैं, लंबे समय तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन इन दिनों पति-पत्नी के बीच आपसी क्लेश उत्पन्न हो गया था। पूनम की मौत से दोनों मासूमों के सिर से मां का साया उठ गया। वही दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के चाचा के शिकायती पत्र पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके पति की तलाश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ