Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:मंडलायुक्त के औचक निरीक्षण में मिली खामियां, कार्यवाही के दिये आदेश



निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टाफ मिला नदारद, दिये कार्यवाही के आदेश

रात 2 बजे मंडलायुक्त ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, पाई कईं खामियां

मण्डलायुक्त ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण , सीएचसी अधीक्षक पर होगी कार्यवाही

अपर निदेशक को दिए लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश

कृष्ण मोहन 

गोण्डा:  रविवार की रात 2 बजे के करीब कमिश्नर देवीपाटन मंडल ने सीएचसी रूपईडीह का औचक निरीक्षण कर वहां पर मरीजों को दी जा रही चिकित्सीय सुविधाओं की हकीकत जानी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में काफी अनियमितता पाई गई। मेडिकल स्टाफ के रात में सोते हुए पाये जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुये कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। दरअसल शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मंडलायुक्त ने अस्पतालों की हकीकत जानने के लिए गोंडा जनपद की सीएचसी रुपईडीह पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। 

आयुक्त ने मरीजों से बात कर जानी अस्पताल की हकीकत

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने अस्पताल में भर्ती कई मरीजों और उनके परिजनों से बात कर अस्पताल की हकीकत पता लगाई जिस पर कई परिजनों द्वारा बताया गया कि डॉक्टर दिन में रहते हैं परंतु रात में चले जाते हैं। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय का एकमात्र कक्ष सर्जिकल वार्ड खुला मिला। निरीक्षण में बता चला कि पूनम निवासी रायपुर मनोरमा तथा उषा निवासी सूबेदार पूर्वा सहजनवा की आज ही नॉर्मल डिलीवरी हुई है। मरीजों के परिजनों द्वारा अस्पताल से बाहर की दवा लिखने की भी शिकायत की गई। अस्पताल में भर्ती दो प्रसूताओं के परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने दो - दो हजार रूपये की बाहर की दवा लिखी है।

ना मिला कोई चौकीदार ना ही कोई सफाई कर्मी

निरीक्षण के दौरान कोई भी डॉक्टर मौजूद नही पाया गया और सीएचसी अधीक्षक भी मौजूद नहीं मिलें। इसके अलावा अस्पताल में ना तो कोई चौकीदार पाया गया और ना ही कोई सफाईकर्मी मिला। स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर के बारे में पता लगाया गया तो पता चला कि वें गोंडा मुख्यालय से आते जाते हैं। हालांकि स्टाफ नर्स व दाई उपस्थित मिली परन्तु निरीक्षण के दौरान सर्जिकल वार्ड का कक्ष खुलवाने पर स्टाफ नर्स अनुपमा तथा दाई सीमा सोती हुई पाई गईं उनके अलावा अस्पताल में कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं मिला। 

बिजली जाने पर मरीज रहते हैं परेशान

निरीक्षण के दौरान अस्पताल में बिजली पाई गई परंतु पता लगाने पर पाया गया कि अस्पताल में जनरेटर मौजूद नहीं है। गर्मी के दिनों में बिजली जाने पर मरीज गर्मी से परेशान रहते हैं। आयुक्त ने अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देवीपाटन मंडल को इस समस्या के बारे में अवगत कराते हुए समाधान करने के निर्देश दिये। 

कठोर कार्यवाही के लिए अपर निदेशक को लिखा पत्र

आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देवीपाटन मंडल को पत्र भेज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीह की स्थिति अत्यंत चिंताजनक बताते हुए सीएचसी अधीक्षक तथा अन्य स्टाफ के विरुद्ध यथोचित कार्यवाही करने के आदेश दिए साथ ही कहा कि सभी चिकित्सालय में रात्रि कालीन डॉक्टर व आवश्यक स्टाफ हर हाल में मौजूद रहे और शासन की मंशा के अनुरूप जन सामान्य को आवश्यक चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जाए। भविष्य में अन्य स्वास्थ्य केदो का निरीक्षण करने पर स्थिति में सुधार न पाए जाने की दशा में संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे