Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

घर की सफाई करते समय युवक की मौत, अचानक बेहोश होकर गिरा फिर नही उठा



खुर्शीद खान 

सुल्तानपुर।कोतवाली देहात थाना अंतर्गत जादीपुर ग्राम पंचायत के इस्लामगंज में घर की साफ-सफाई के दौरान एक युवक अचानक चक्कर खाकर गिर गया। स्थानीय लोग उसे बेहोशी की स्थिति में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया है। घटना के बाद से परिवारीजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।कोतवाली देहात के जादीपुर ग्राम पंचायत के इस्लामगंज गांव निवासी सुहेल खान (20) साल पुत्र मकबूल खान सोमवार को घर में कामकाज निपटा रहा था। अचानक सुहेल को चक्कर आया और वह बेहोश होकर घर के अंदर गिर पड़ा। परिजनों ने आसपास के लोगों को बुलाया जो युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टर ने सुहेल को मृत घोषित कर दिया। अचानक युवक की मौत से परिजनों समेत गांव में कोहराम मच है। सुहेल खान एसी, फ्रिज़ का कुशल कारीगर था। उसकी मौत से हर कोई स्तब्ध है। उधर परिजनो का कहना है कि इसके पहले भी उसको कई बार चक्कर आ चुका था। जिससे वह ट्रक पर नौकरी छोडकर घर आया था। मृतक सुहेल खान गरीब परिवार से था। उसके पिता मकबूल खान इस्लामगंज चौराहे पर किराना की दुकान किए हैं। जिससे वह कम पढाई के बाद एसी व फ्रिज बनाना सीख लिया। दो भाईयो में शाहरुख बडा और सुहेल छोटा था और परिवार चलाने मे पिता का सहयोग करता था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे