Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

राम चरित्र मानस कथा के दौरान आपस में भिड़ गई महिलाएं, तीन के विरुद्ध एफआईआर



खुर्शीद खान 

सुलतानपुर।राम चरित्र मानस कथा के दौरान आपस में भिड़ गई महिलाएं, तीन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है।घटना कोतवाली नगर के सिविल लाइन स्थित कल्प वृक्ष पर दो दिन पूर्व आयोजित हुई राम चरित्र मानस कथा के समय की है। बीते 30 अगस्त को रात 8 बजे कल्प वृक्ष पर राम चरित्र मानस कथा का श्रवण हो रहा था। 



                   वायरल वीडियो 

पीड़िता पूनम त्रिपाठी निवासी पीढ़ी का आरोप है कि आरती की थाली को लेकर बने स्टेज की सीढ़ी के पास वो खड़ी थी। तभी पीछे से कल्प वृक्ष सेवा समिति के अध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव ने मेरे दोनो हाथों को जकड़ लिया। उसके साथ हथियानाला निवासी रानी पत्नी राज वर्मा ने गाली देते हुए मारपीट किया।पीड़िता पूनम का यह भी आरोप है कि अंकित श्रीवास्तव व कल्प वृक्ष समिति के मीडिया प्रभारी सत्यम चौरसिया महिला को मारने के लिए ललकारते रहे। इन लोगों द्वारा पिटाई के दौरान मेरी फोटो भी बनाई गई। मारपीट में मुझे काफी चोटे आई। यही नहीं इन लोगों ने गरम तेल भी मेरे हाथों पर डाल दिया और लोगों को आता देख यह सभी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आरोपी मेरा पर्स भी लेकर भागे हैं।नगर कोतवाल एके द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर रानी, अंकित व सत्यम के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना प्रचलित है। साक्षयों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे