Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दसवीं फेल फर्जी महिला थानेदार गिरफ्तार: पति को भी देती रही थानेदारी का झांसा, पूरा मामला जान कर रह जाएंगे दंग



राजस्थान के चुरु पुलिस ने दसवीं फेल लेडी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है, महिला सब इंस्पेक्टर बनकर नौकरी लगवाने का ठेका लेती घूमती थी। मजे की बात यह है कि महिला के पति को भी यही पता था कि उसकी पत्नी दिल्ली में सब इंस्पेक्टर है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक साहवा थाना पुलिस ने एक फर्जी महिला सब इंस्पेक्टर अंजू शर्मा को गिरफ्तार किया है। लग्जरी जिंदगी जीने के लिए महिला फर्जी सब इंस्पेक्टर बन गई थी। इसके बाद उसने लाखों रुपए की ठगी की। वर्दी में होने के कारण लोग उसकी बातों में आकर ठगी के शिकार हो रहे थे। उसके गांव से लेकर उसके ससुराल तक, उसे जानने वाले लोग महिला सब इंस्पेक्टर ही जानते थे।

दसवीं फेल है महिला: देवगढ़ गांव की रहने वाली अंजू शर्मा फर्जी सब इंस्पेक्टर महिला के बारे में बताया जा रहा है कि उसने हाई स्कूल में हैट्रिक लगाया है, दसवीं की परीक्षा पास करने के लिए तीन बार प्रयास किया, फिर भी सफलता नहीं मिली। इसके बाद वह सब इंस्पेक्टर बन गई। 

लग्जरी जीवन: फर्जी सब इंस्पेक्टर बनने के बाद महिला को जीवन यापन ही नहीं, लग्जरी जीवन जीने की ख्वाहिश थी, इसलिए महिला ने बेरोजगार युवाओं को अपने झांसे में लेना शुरू कर दिया। नौकरी लगवाने के नाम पर महिला ने अलग-अलग बेरोजगार युवाओं से करोड़ों रुपए की ठगी कर ली। अंजू शर्मा फर्जी थानेदार बनकर चूरू, सिरसा, हनुमानगढ़, फतेहाबाद, पानीपत आदि स्थान पर घूम कर युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करती थी।दिल्ली पुलिस की वर्दी में होने के कारण बेरोजगार युवा अंजू के झांसे में आसानी से आकर ठगी के शिकार हो जाते थे। इन्हीं रुपयों के बादौलत अंजू लग्जरी जीवन जीती थी। हालांकि पुलिस ने उसे 13 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

किसी को नहीं बक्शा: बताया जाता है कि महिला थानेदार बनकर toll plaza, मंदिर, पार्किंग आदि स्थान पर VIP सुविधाओं का लाभ उठाया करती थी। फर्जी महिला इंस्पेक्टर बनने के बाद उसने किसी को नहीं बक्शा, जिसको जहां पाया वहां वैसे ही ठगा। 

अच्छे परिवार में किया शादी: फर्जी इंस्पेक्टर के बारे में बताया जा रहा है कि वह 3 वर्षों से फर्जी इंस्पेक्टर बनकर जी रही थी। 1 वर्ष पूर्व उसका हरियाणा में विवाह हुआ था। महिला का दिल्ली में जॉब करने के कारण से अच्छे परिवार में विवाह हुआ था। उसके ससुराल वालों को भी यही पता था कि महिला दिल्ली पुलिस में जॉब करती है।

फर्जी आइडेंटी कार्ड बरामद: महिला के पास से पुलिस को एक आइडेंटी कार्ड भी बरामद हुआ है जिसमें महिला का नाम अंजू कुमारी, वर्ष 2021 के 11वें महीने के 15 तारीख को जारी कार्ड की वर्ष 2023 के 15 मार्च को वैधता दिखाई गई है। कार्ड में APLS NO.28224113 दर्ज है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे