BALRAMPUR...रामलीला मंचन के सातवें दिन अंगद रावण संवाद | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...रामलीला मंचन के सातवें दिन अंगद रावण संवाद
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...रामलीला मंचन के सातवें दिन अंगद रावण संवाद



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड बलरामपुर सदर क्षेत्र अंतर्गत श्री श्री 108 जय मां दुर्गे रामलीला संकीर्तन समाज चाउरखाता क्षेत्र के अगरहवा में आयोजित हो रहे ऐतिहासिक रामलीला मंचन के सातवें दिन शुक्रवार की रात स्थानीय अनुभवी कलाकारों द्वारा विभीषण द्वारा राम के शरण में आने से लेकर अंगद रावण संवाद तक का मार्मिक मंचन किया गया । कार्यक्रम को देखने पहुंचे तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला का आयोजन समिति द्वारा माल्यार्पण तथा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मान किया गया । विधायक ने भारतीय संस्कृति को जागृत रखने के लिए आयोजक मंडल को बधाई दिया । उन्होंने कहा कि हमारी सनातन परंपरा ऐसे आयोजनों के माध्यम से और मजबूत होती है । हमारी युवा पीढ़ी इससे संस्कृति तथा परंपरा सहित बहुत कुछ सीख सकती है । रामलीला मंचन देखकर विधायक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कलाकारों का उत्साह वर्धन किया ।



25 अक्टूबर को श्री श्री 108 जय मां दुर्गे रामलीला संकीर्तन समाज चाउरखाता क्षेत्र 38वें वार्षिकोत्सव आयोजन के सातवें दिन देवी सॉन्ग शरणागत से लंका दहन तक का मॉर्निंग मंचन किया गया । रामलीला कमेटी के प्रबंधक श्रीराम पांडे ने बताया कि 38 वर्ष पहले स्थानीय लोगों तथा कलाकारों के सहयोग से स्वर्गीय सूर्य नारायण तिवारी द्वारा रामलीला मंचन का कर्य शुरू किया गया था, जो आज भी निरंतर जारी है । रामलीला मंचन में स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न पात्रों का अभिनय किया जाता है । श्रद्धालुओं के आस्था और विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास कमेटी की समस्त पदाधिकारी सहित कलाकारों द्वारा किया जा रहा है । रामलीला मंचन देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं, जिनके मनोरंजन के लिए बीच-बीच में गीतों का समावेश किया जाता है । मनोरंजन के लिए बाहर से अनुभवी डांसर बुलाए गए हैं । रामलीला पूरी तरह से गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित श्री राम चरित मानस पर आधारित है । मंचन में शामिल कलाकार भी अपने जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा व श्रद्धा के साथ निभाने का प्रयास कर रहे हैं । शायद यही कारण है कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर दराज के गांव तथा जिला मुख्यालय से भी बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति रामलीला मंचन देखने पहुंच रहे हैं । रामलीला का आयोजन का उद्देश्य सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारा के साथ-साथ लोगों के अंदर धार्मिक भावना जागृत करते हुए भगवान श्री राम द्वारा माता-पिता, गुरु, भाई बंधु व पति पत्नी सहित पारिवारिक दायित्व का निर्वहन करते हुए देश व समाज के लिए कर्तव्य का निर्धारण करने की जागृति लोगों के अंदर पैदा करना है। रामलीला मंचन के सफल आयोजन में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शशिकांत त्रिपाठी एडवोकेट, उपाध्यक्ष विजयतिवारी बृजेंद्र तिवारी, महामंत्री संदीप तिवारी, जनरल मैनेजर रानू सिंह, ऑडिटर श्याम सुंदर तिवारी, कोषाध्यक्ष अर्जुन उपाध्याय, मंत्री श्यामू जायसवाल, मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह, भारत मिलाप कमेटी अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के अलावा रामलीला मंचन कमेटीके संचालक नान बाबू तिवरी, मुख्य सीनरी फिटर बाबा शोभा राम शुक्ला, सह संचालक भुवनेश्वर तिवारी, माल बाबू तिवारी, स्टेज व्यवस्थापक जगदीश उपाध्याय, राजकुमार उपाध्याय, शाह सीनरी फाइटर राजेश जायसवाल, राजेश उपाध्याय, प्रदीप चौधरी, श्रृंगार कक्ष व्यवस्थापक वीं के टी, ओंकार मिश्रा, प्राउण्टर जनार्दन प्रसाद तिवारी, रवि तिवारी, राहुल उपाध्याय, स्टेज सहायक मनोज तिवारी, विनय तिवारी तथा प्रहरी नंदन उपाध्याय व योगेंद्र तिवारी सहित तमाम सहयोगियों का योगदान प्रमुख है । कार्यक्रम के विशिष्ट सहयोगियों में रामरूप पाण्डेय, शिवनाथ वर्मा (पूर्व प्रधान), भोंदू यादव (अमरहवा), राम नरेश (झलैहिया), रामान् जायसवाल, बाबादीन जायसवाल, राम अवध जायसवाल, अनिल मिश्रा (मेडिकल), राम कुमार (खाद भण्डार), बब्लू जायसवाल होटल), कमल तिवारी, रणधीर सिंह (झलैहिया) गंगाराम उपाध्याय, संसार मणि उपाध्याय, विकल्प सिंह, मनोज उपाध्याय, दिनोद उपाध्याय, माता प्रसाद उपाध्याय, सतीश शुक्ल, नरेन्द्र नाथ शुक्ला, रामचन्दर मिश्रा, पप्पू तिवारी, सूरज मिश्रा, हीरामणि यादव, नरूला, सुभाष जायसवाल (बंटी), सागर मौर्या (होटल), शेष मौर्या, रा मिश्रा (शंकरपुर), भीमसेन तिवारी, लवकुश शुक्ला, शंकर शुक्ला निवनाथ शुक्ला, रामचन्दर पासवान, कमलेश वर्मा, हनुमान प्रसाद (नन्दागुरू बीरू सिंह (गैस सिलेण्डर), गोकरन नाथ जायसवाल, रामशंकर (माली), पाठक इलेक्ट्रानिक, कृष्णा ज्वैलर्स, राम सागर तिवारी, ओम प्रकाश गुप्ता, द्वारिका तिवारी, अशोक उपाध्याय, अवनीश मिश्रा (प्रबंधक), कमल मिस्त्री (डिहवा), राम चन्दर तिवारी (बड़कऊ), राजेश सिंह (फरेन्दा) राम अनुज सोनकर (रतनपुर) व लक्ष्मण शुक्ला शामिल हैं । कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं एवं पुरुषों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था अलग-अलग किया गया है । पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा का पर्याप्त व्यवस्था किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com