Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...गायत्री परिवार द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में गायत्री परिवार बलरामपुर महिला मंडल द्वारा लोगों में सद्विचारों के जन जागरुकता के लिए एक विशेष धरा पर स्वर्ग लाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


श्री श्री 108 जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति, नई कचेहरी बड़ा धुसाह के पंडाल में सायंकालीन संध्या में गायत्री परिवार महिला मंडल द्वारा सद्विचारों की जन जागरुकता के उद्देश्य से एक विशेष धरा पर स्वर्ग लाना है कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चेतना कुंड, राधा व कृष्णा की संगीत टोली के द्वारा मात्र वन्दना के साथ हुआ। गायत्री परिवार महिला मंडल की प्रमुख शशि रामदुलारी ने सभी को सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया । गायत्री परिवार के आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी की जिला समन्वयक श्रीमती नीलम वर्मा ने बच्चों को अच्छे संस्कार व अच्छी आदतो को अपनाने के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि माता निर्मात्री होती है अपने आने वाली संतान को गर्भ से ही संस्कारी बना सकती है। श्रीमती कल्पना जी ने युवा शक्ति को राष्ट हित में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। गायत्री परिवार महिला मंडल की वरिष्ठ श्रीमती विद्यावती ने उपस्थित लोगो को गायत्री मंत्र की महत्ता से अवगत कराया। भव्य संगीतमय दीप यज्ञ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवाकांत, आयोजक मंडल के पियुष आचार्य व पवन वर्मा का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे