Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पायनियर पब्लिक स्कूल में नवरात्रि उत्सव



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 10 अक्टूबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘नवरात्रि का उत्सव, मनाया गया । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आये हुए अभिषेक सिंह बीजेपी के जिला सोशल मीडिया संयोजक तथा रीतेश सिंह बीजेपी जिला संगठन मंत्री ने माता जी को पुष्प, चंदन रोली व चुनरी चढ़ाकर आरती एवं पूजा अर्चना किया। विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी माता जी आरती उतारी। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि नवरात्रि हिंदुओं का एक प्रमुख पर्व है। नवरात्रि एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘नौ रातें‘‘ इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान, शक्ति देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है।


नवरात्रि वर्ष में चार बार आता है। नवरात्र माघ, चैत्र, आशाढ़ तथा अश्विन मास में प्रतिपदा से नवमी तक मनाया जाता है। नौ रातों में तीन देवियों महालक्ष्मी, महासरस्वती और महाकाली के नौ स्वरूपों की पूजा होती है। शारदीय नवरात्रि देवी पूजा जो शरद ऋतु में मनाया जाता है। शारदीय नवरात्रि का महात्म्य सर्वोपरि इसलिए है कि इसी समय देवताओं ने दैत्यों से परास्त होकर और आद्या शक्ति की प्रार्थना की थी और उनकी पुकार सुनकर देवी माँ का आविर्भाव हुआ। उनके प्राक्ट्य से दैत्यों के सँहार करने पर देवी माँ की स्तुति देवताओं ने की थी। उसी पावन स्मृति में शारदीय नवरात्रि का महोत्सव मनाया जाता है। ‘नवरात्रि उत्सव पर‘ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समूह नृत्य, एकल नृत्य एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समूह नृत्य गीत-झूला झुलावे शेर मइया नामक गीत पर मेधावी, मरियम, तुलसी, सिविका, अदिती, स्तुति, श्रुतिका, सानवी, ने बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। एकल नृत्य के अन्तर्गत गीत-आयेगी रे नन्दिनी नामक गीत पर आराध्या पाण्डेय ने प्रस्तुति दी। साथ ही सानवी-शैलपुत्री, अनिका-ब्रह्मचारिणी, श्रुतिका-चन्द्रघंटा, मिश्ठी-कुश्मांडा, स्तुति-स्कन्दमाता, आयुशी-कात्यायनी, माधुरी-कालरात्रि, सिविका-महागौरी एवं तुलसी-सिद्धदात्री तथा शेर-असहद का अभिनय करके नौं देवियां का रूप धारण विद्यालय परिवार को दर्शन दिया। 


कला प्रतियोगिता के अन्तर्गत शिखा, लवण्या, आरोही, अनुश्का, दक्षेस, मानविक, दीपक, शिवांस, अभिराज, वेदांसी, प्रतीक, देवांस, आर्दश, दीपेन्द्र, वर्णित, जैद, जान्हवी, अरित्र पलक, अदिती, वेदांस, खुशी, नित्या, जानवी, सूरज आदि छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ कर प्रतिभाग किया। कक्षा-1 से कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं द्वारा हाउस बोर्ड प्रतियोगिता करायी गयी । प्रतियोगिता में गांधी हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्वितीय, सुभाष हाउस तृतीय एवं आजाद हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में रंगोली प्रतियोगिता में सुभाष हाउस प्रथम, आजाद हाउस द्वितीय तथा टैगोर हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


अन्त में ‘नवरात्रि उत्सव‘ पर प्रबन्ध निदेशक ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति को देखकर समस्त प्रतिभागिओं का उत्साहवर्धन किया तथा छात्र-छात्राओं से कहा कि आप सब नवरात्रि त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाये। नवरात्रि मे लोग 9 दिन व्रत रखते है और आखिरी दिन माँ की पूजा करके नौ कन्याओं को भोजन आदि कराते है। यह त्योहार अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। काफी जगह इस दिन लोग गरबा नृत्य और डांडिया नृत्य भी उत्साहपूर्वक करते है। इस अवसर पर विद्यालय, उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी, उर्वशी शुक्ला, नीलम श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, हर्शित यादव तथा समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं नें छात्राओं के मनमोहक कार्यक्रम को देखकर सराहना की तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे