Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एकल विद्यालय खेल प्रतियोगिता का समापन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सरस्वती शिशु मंदिर में एकल विद्यालय अभियान के तहत दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को किया गया । एकल विद्यालय अभियान के बच्चों के अंदर छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए मुख्य अतिथि राम कृष्ण तिवारी व विशिष्ट अतिथि ने बच्चों को ट्रॉफी व मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।


18 अक्टूबर को एकल विद्यालय अभियान के तत्वावधान में दो दिवसीय अभ्युदय यूथ क्लब खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमनापार्क केशव उद्यान मे आयोजित किया गया । कार्यक्रम के पहले दिन का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कौशल्या गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ कराया । समापन के दूसरे दिन मुख्य अतिथि रामकृष्ण तिवारी सचिव दीनदयाल शोध संस्थान जयप्रभा ग्राम गोंडा व विशिष्ट अतिथि अजय सिंह पिंकू, प्रमोद चौधरी संरक्षक, बाबू मंगल प्रसाद अध्यक्ष, अशोक गुप्ता, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष युवा समिति, रघुनाथ अग्रवाल, अशोक मिश्रा, अर्चना सिंह समाज सेविका ने समापन से पहले मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया । एकल अभियान के अंतर्गत अभ्युदय यूथ क्लब खेलकूद प्रतियोगिता का पांच प्रकार के खेलों के माध्यम से रमनापार्क में संपन्न हुआ ।


दौड़ मे 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर के अलावा ऊंची कूद, कबड्डी, कुश्ती, लंबी कूद व दौड़ का आयोजन किया गया । छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाकर प्रथम, द्वितीय व तीसरा स्थान पाने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व एकल विद्यालय के पदाधिकारियों ने सभी बच्चों को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया । समापन मे प्रमोद चौधरी संरक्षक ने अपने संबोधन में बच्चों के अंदर छिपी खेल प्रतिभाओं का उल्लेख किया । विशिष्ट अतिथि भाजपा के अजय सिंह पिकू ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में जीत या हार महत्वपूर्ण नहीं होती, महत्वपूर्ण है कि आपने उस प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जो भाग लेगा उसी के जीतने की संभावना होगी । खेलों से सामाजिक समरसता भी बढ़ती है । रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने बताया कि पूरे भारत में करीब एक लाख एकल विद्यालय संचालित हो रहे हैं । इनमें 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति का ज्ञान भी कराया जाता है । विभिन्न छोटी-छोटी बस्तियों में इस तरह के एकल विद्यालय संचालित होते हैं । इनमें उन्हीं बस्ती के किसी एक शिक्षक को प्रशिक्षित कर बच्चों को शिक्षित करने का दायित्व सौंपा जाता है । मुख्य अतिथि राम कृष्ण तिवारी ने बच्चों के अंदर खेल भावना जागृत करने पर बल दिया । विशिष्ट अतिथि अर्चना सिंह ने आये हुए सभी समिति के पदाधिकारी व सदस्यों का धन्यवाद किया । आंचल अभियान प्रमुख लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गोरखपुर के स्टेडियम में 11 नवंबर को तीन दिवसीय संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न कराया जाएगा, जिसमें एकल विद्यालय अभियान के तीन दिवसीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे । रवीन्द्र गुप्ता जिलाध्यक्ष एकल ने आए हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम के समापन मे एकल अभियान के अशोक मिश्रा व भाजपा महिला की गुड़िया गुप्ता कमलापुरी, मीरा सिह, कंचन गुप्ता, रेशम सिंह, मीना सिंह, सुधा त्रिपाठी, अर्चना सिंह व एकल विद्यालय अभियान के सेवावर्ती आंचल अभियान प्रमुख लक्ष्मन सिंह, जग्गीराम राम, जसवंत यादव, रामधन धर्मपाल, रामदास, रवि प्रकाश सिंह, अवध राम, अंकिता रितू व दस ब्लॉक के आचार्य आचार्या व बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे