Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता नगर क्षेत्र के एमपीपी इंटर कॉलेज परिसर में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए आयोजित की गई । विद्यालय में दौड़ 50 मीटर, 100 मीटर 200 मी, खो खो ,कबड्डी प्राथमिक स्तर, जूनियर स्टार बालिका संवर्ग, बालिका संवर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।



प्रतियोगिता में जिला व्यायाम शिक्षक राधा मोहन पांडे ,सहायक व्यायाम शिक्षक सुदीप श्रीवास्तव ,खेल अनुदेशक प्रज्वल दीक्षित, अमित कश्यप ,वंदना सिंह ने बच्चों की सभी प्रतियोगिताएं कराई है l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य एमपीपी इंटर कॉलेज राकेश प्रताप सिंह ने मां सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l बच्चों के मार्च पास्ट की सलामी प्रधानाचार्य एमपीपी राकेश प्रताप सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी नगर राम कुमार ने दिया l कार्यक्रम का समापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर शुभम शुक्ला ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया ।


इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र बलरामपुर रामकुमार, आरपी अरुण कुमार मिश्रा, संकुल शिक्षक आलोक मनी पांडे, सलमान खान, आमना खातून, खंड शिक्षा अधिकारी नगर कार्यालय के प्रिय व्रत त्रिपाठी, लेखाकार प्रतीक श्रीवास्तव , जूहेब काजिम, सरिता वर्मा, दिव्य वाणी विश्वास, स्वाति श्रीवास्तव, सोनिया श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अरविंद मौर्य, मनोरमा जायसवाल, कनीज फातिमा, रोशन आरा, शगुफ्ता खादिम, सबीना बानो, आरती जयसवाल, रूबी मिश्रा व राजू मेंकरानी का पूरा सहयोग रहा । बच्चों की भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रामानंद तिवारी एवं कंपोजिट विद्यालय नगर पालिका की प्रधानाचार्य समा खान के द्वारा निभाया गया । बच्चों एवं अध्यापकों के चाय नाश्ता की व्यवस्था राजेश कश्यप बच्ची देवी रामदेव के द्वारा की गई । भोजन वितरण का कार्य अरुण कुमार मिश्र एवं आलोक मनी पांडे के द्वारा किया गया । दौड़ में आदर्श विद्यालय, पूरब टोला, खलवा की बच्चियों ने बाजी मारी । खो खो कबड्डी में पूरब टोला कलवा विष्णुपुर भगवतीगंज मोती सागर चिकनी नई बस्ती बलुआ अचलपुर नहर बालागंज के बच्चे एवं बच्चियों ने बाजी मारी । सरस्वती वंदना कंपोजिट विद्यालय पूरब टोला की बच्चियों द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा स्वागत गीत कंपोजिट विद्यालय नगर पालिका जूनियर हाई स्कूल की बच्चियों द्वारा प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत करने वाली बच्चियों को खंड शिक्षा अधिकारी नगर श्री राम कुमार जी के द्वारा ₹500_ ₹ 500 का पुरस्कार प्रदान किया गया । सभी विजई बालक, बालिकाओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर श्री शुभम शुक्ला के द्वारा वितरण किया गया । इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बच्चों से पूछा कि यहां खेल प्रतियोगिता ने में आप सभी ने क्या सीखा सभी बच्चों ने बताया खेल प्रतियोगिता में हम लोगों ने खेल खेलना सीख जैसे को को है कबड्डी है दौड़ है रिले रेस है । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय श्री रामचंद्र मौर्य जी भी उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे