Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर: विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, बुधवार को बंद रहेगी सप्लाई, जानिए कब से कब तक



गोंडा:मनकापुर विद्युत उपखंड ग्रामीण से आपूर्ति कराई जाने वाली बिजली मरम्मत कार्य के कारण से बाधित रहेगी। जिसका प्रभाव विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति होने वाले समस्त फीडर पर पड़ेगा।

विद्युत वितरण उपखण्ड अधिकारी ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए कहा कि मध्याचंल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र मनकापुर ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति होने वाली विद्युत सप्लाई बुधवार को बाधित रहेगी। 

होगा मरम्मत कार्य: उपखंड अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई किए जाने वाले विद्युत के पैनल जर्जर हो चुके हैं। सुगम विद्युत वितरण के उद्देश से जर्जर हो चुके पैनल को बदलने का कार्य किया जाना है। इस दौरान क्षेत्र की सप्लाई पूर्णतया बाधित रहेगी। 

इस अवधि में बंद रहेगी सप्लाई: उपखंड अधिकारी ने बताया कि बुधवार के सुबह दस बजे से रात के 8:00 बजे तक पैनल बदलने का कार्य किया जाना है। पैनल बदलने के कार्य के दौरान सप्लाई पूर्णतया बंद रहेगी। 

प्रभावित होने फीडर: 11 केवी मसकनवा फीडर, 11केवी नवोदय फीडर,11 केवी विद्यानगर फीडर,11 केवी बेनीपुर फीडर,11केवी सेहरिया फीडर,11केवी रेहरा फीडर की सप्लाई ठप रहेगी

इन गांवों पर पड़ेगा असर:इस दौरान लगभग सैकड़ो गावं की विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी जिसमें भिटौरा, कुंजलपुर, सेहरिया, झिलाही बाजार, बाबाकुट्टी बाजार, तुर्काडीहा बाजार, इटरौर, हरनाटायर,उदयपुर, विद्यानगर बाजार, मोतीगंज बाजार, मदनापुर, खजुरी, विशुनपुर, पिकौरा, सोहांस, करमोहनी, कुडासन बाजार, अंधियारी बाजार, उपाध्यापुर ग्रंट, मछली बाजार, बैरीपुर रामनाथ, मिर्जापुर रामनाथ, मनकापुर गांव, सेखपुरवा, पचपुती जगतापुर, कसैला, लमती उकरहवा, अशरफपुर, किशुनदासपुर, बन्दरहा, आदि गाँव की सप्लाई बन्द रहेगी।

विद्युत उपभोक्ताओं से अपील: विद्युत विभाग ने समस्त उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि जर्जर पैनल बदलने का कार्य किया जाना नितांत आवश्यक है। ऐसे में विद्युत सप्लाई बुधवार को बंद रहेगी। इस दौरान समस्त उपभोक्ता धैर्य रखकर सहयोग प्रदान करें। मनकापुर ग्रामीण के समस्त फीडर बंद रहेंगे।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे