Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गन्ना समिति ऐरा में 10 डायरेक्टर हुए निर्विरोध,एक सीट पर होगा चुनाव



फत्तेपुर सीट पर तीन प्रत्याशी आमने सामने,मिले चुनाव चिन्ह

कमलेश

खमरिया:खीरीगन्ना विकास समिति ऐरा में सोमवार को डॉयरेक्टर के पदों पर नाम वापसी के बाद 10 डायरेक्टर निर्विरोध घोषित कर दिए गए वही एक मात्र सीट फत्तेपुर मे चुनाव होने की स्थिति बन गई। जिसमें तीन प्रत्याशी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे।

गन्ना विकास समिति ऐरा में सोमवार को डायरेक्टर के पदों पर नाम वापसी के बाद 10 डॉयरेक्टर निर्विरोध घोषित हो गए,जिसमें अमेठी से शत्रोहन,ईसानगर से उत्तरा सिंह,कुम्हेना से संतोष कुमारी, गुलरिया से राजकिशोर चौधरी, पकरिया से विजय प्रताप सिंह,बड़रिया से होशियार बक्श सिंह,मुड़िया से राजू सिंह,रमनगरा से भानू प्रताप सिंह,रमियाबेहड़ से सत्यप्रकाश पाण्डेय व सुजावलपुर से अमरीश शामिल है। वही एक मात्र सीट फत्तेपुर में चार प्रत्याशियों में से केवल एक ही नामांकन वापस हुआ जिसकी वजह से वहां चुनाव होना निश्चित हो गया है। यहाँ अब तीन प्रत्याशी ईशवारा के अनिल कुमार,लाखुन के कमलकिशोर सिंह व समौडीडीह से रामेंद्र कुमार एक दूसरे को टक्कर देंगे। जिनको आरओ शैलेन्द्र कुमार व एआरओ आलोक शुक्ला के द्वारा चुनाव चिन्ह शेर,कार व आलमारी आवंटित कर दिए गया है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान खमरिया थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय के हांथो में रही,जिसकी वजह से कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे