मनकापुर: रविवार को बंद रहेगी विद्युत सप्लाई, लाइन पर चलेगा मरम्मत कार्य, जानिए कब से कब तक होगा कार्य | CRIME JUNCTION मनकापुर: रविवार को बंद रहेगी विद्युत सप्लाई, लाइन पर चलेगा मरम्मत कार्य, जानिए कब से कब तक होगा कार्य
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर: रविवार को बंद रहेगी विद्युत सप्लाई, लाइन पर चलेगा मरम्मत कार्य, जानिए कब से कब तक होगा कार्य



गोंडा: आगामी दिवाली में विद्युत विभाग निर्वाध विद्युत सप्लाई देने की तैयारी में जुटा हुआ है। विद्युत आपूर्ति में बाधा बनने वाले उपकरणों के मरम्मत व आपूर्ति में अवरोध पैदा करने वाले परिस्थितियों से डटकर मुकाबला करने में लगा हुआ है। जिससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को निर्वाध विद्युत आपूर्ति होती रहे। लाइन को चुस्त दुरुस्त करने के दौरान विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।

 बता दें कि बीते बुधवार को मनकापुर विद्युत वितरण उपखंड तृतीय मोतीगंज, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र मनकापुर से आपूर्त होने वाले विभिन्न फीडर की सप्लाई बंद कर जर्जर पैनल बदलने का कार्य किया था। इसी क्रम में उपकेंद्र से आपूर्ति कराई जाने वाली सप्लाई विभिन्न फीडर पर बंद रहेगी। काम करने के उपरांत विद्युत सप्लाई पुनः बहाल की जाएगी।

मनकापुर उपखंड अधिकारी ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 केवी उपकेंद्र मनकापुर से राजापुर परसौरा को जाने वाली लाइन पर मरम्मत कार्य किया जाना है। जिससे रविवार को लंबे समय तक विद्युत सप्लाई नहीं दी जा सकेगी। 

होंगे विभिन्न कार्य: उपखंड अधिकारी ने बताया कि 27 अक्टूबर को 132 केवी मनकापुर से पोषित 33 केवी लाइन राजापुर परसौरा के जर्जर जम्फर, टेढ़े कासआर्म को सीधा करने, पिन इन्सूलेटर बदलने एवं लाइनों के पास आ रही पेड़ों की टहनियो की छटाई कराने इत्यादि कार्य किया जाना है।

प्रभावित होने वाले फीडर: मरम्मत कार्य के दौरान क्षेत्र के तीन फीडर प्रभावित होंगे, जिससे रामनगर फीडर, राजगढ फीडर, चपरतल्ला फीडर बंद रहेंगे।

इन गांवों पर पड़ेगा असर: प्रभावित होने वाले तीनों फीडर से तमाम गांव को विद्युत आपूर्ति होती है, इस दौरान रामनगर बाजार, जिगना बाजार दुल्हापुर बनकट ,मूसापुर, बनकटा, दिनारा, ,चपरतल्ला, कौरहे, मतवरिया, छजवा बाजार, डेबरी कला, दत्तनगर माफी, राजगढ बाजार, सिंगारी पुरवा, कोल्हुआ आज गांव को बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

सप्लाई बंद रहने का अवधि: उपखंड अधिकारी ने बताया कि रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक मरम्मत एवं साफ सफाई काम करने के लिए समय निर्धारित किया गया है। 

उपभोक्ताओं से अपील: उपखंड अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के अपेक्षानुरूप उपभोक्ताओं को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई देने के उद्देश्य से मरम्मत कार्य का किया जाना नितांत आवश्यक है। बिजली सप्लाई बंद रहने के दौरान समस्त विद्युत उपभोक्ता धैर्य रखकर सहयोग प्रदान करें। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com