Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पति की मौत के डेढ़ माह बाद संदिग्ध परिस्थितियों में पत्नी की मौत, रात के अंधेरे में कर दिया अंतिम संस्कार, जांच में जुटी पुलिस



उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पति के मौत के कुछ दिन बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। विवाहिता के मौत की मायके वालों को बिना सूचना दिए ससुराल वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया, जिससे मृतका के मायके वालों ने हत्या कर अंतिम संस्कार करने का आरोप लगाया है।मृतका के मौत के मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है।

मामला जनकपुरी थाना क्षेत्र के पुष्पांजलि कॉलोनी से जुड़ा हुआ है। यहां रहने वाली 30 वर्षीय मेनका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके बाद मृतका के ससुराल वालों ने मायके वालों को बिना सूचित किया अंतिम संस्कार कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर मृतका के परिजनों ने हत्या कर रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार करने का आरोप लगाया है।

ससुराल वालों ने नहीं दी जानकारी: मृतका की मां ओमवती का कहना है कि बेटी के ससुराल वालों ने उसके मौत की जानकारी नहीं दी, मोहल्ले वालों की सूचना पर उसे बेटी की मौत की जानकारी हुई है।

युवती ने किया था प्रेम विवाह: मृतका के भाई सौरभ का कहना है कि उसकी बहन मेनका कश्यप ने 6 साल पहले पुष्पांजलि बिहार के रहने वाले आनन्द प्रकाश से प्रेम विवाह किया था, प्रेम विवाह कर लेने के कारण घर वालों ने मेनका से दूरी बना ली थी, लेकिन मां लगातार फोन के माध्यम से मेनका के संपर्क में रहती थी।

पति की हो चुकी मौत: मृतक के भाई ने बताया कि लगभग 45 दिन पहले मेनका के पति आनन्द प्रकाश की मौत हो चुकी थी, मेनका और आनंद प्रकाश से एक बेटी भी है।

मायके वालों से मारपीट: सौरभ का आरोप है कि सोमवार के शाम उसके बहन के मौत की जानकारी पड़ोस के रहने वाले लोगों ने फोन करके दी, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मायके वाले रोते बिलखते हुए बहन के ससुराल पहुंचे, तब ससुराल वालों ने मारपीट करते हुए उन्हें घर से खदेड़ दिया। आरोप है कि बहन के ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया करते थे।

सास ननंद और नंदोई पर हत्या का आरोप: मृतका की मां का आरोप है कि मेनका की सास, नंद और नंदोई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है। बेटी के ससुराल वाले उसके मौत का वास्तविक कारण भी नहीं बता रहे हैं। 

गवर्नमेंट एम्पलाई था पति: परिजनों का आरोप है कि आनंद प्रकाश सरकारी नौकरी करता था, डेढ़ माह पहले उसकी मौत होने के कारण उसकी पत्नी को फंड बोनस सहित अन्य निधि के रुपए मिलने थे, इन्हीं पैसों के लालच में आकर ससुराल वालों ने उसकी हत्या करके रात के अंधेरे में शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक नगर का कहना है कि मृतका के मायके वालों से तहरीर प्राप्त हुई है, मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे