Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रील बनाने वाले का उतारा भूत, महिलाओं के कपड़े पहन कर परोस रहा था अश्लीलता, रीलबाज के पिटाई का रील वायरल



दुकानदारों ने उतारा रील का भूत:इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में युवा समाज की सभी मर्यादाओं को लांघते हुए जा रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर रील बनाने के ऐसे मामले देखने को मिल जाते हैं, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना होती हैं, उसके बावजूद भी रील बनाने वालों का सुरूर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे ही रील बनाने वाले को स्थानीय पब्लिक ने जमकर पीट दिया है। अब रीलबाज के पिटाई की रील बनकर इंटरनेट पर ट्रोल कर रही है।



बता दें कि इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रील बनाने के लिए युवा सामाजिक मान मर्यादाओं और व्यवस्थाओं को ताक पर रखकर वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं। महज कुछ लाइक और फॉलोअर्स के लिए उनकी अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा एवं समाज के लोगों की भावनाएं भी आहत होती हैं। कई बार तो रील बनाने के चक्कर में रील बाजों को हवालात की हवा भी खानी पड़ी है। 

इंटरनेट पर वायरल वीडियो हरियाणा के पानीपत का बताया जा रहा है। जिसमें बाजार में मौजूद भीड़ ने रील बनाने वाले युवक की जमकर पिटाई करते हुए खदेड़ दिया है।

पब्लिक ने उतारा रील का भूत: बताया जाता है कि एक रीलबाज रील बनाने के चक्कर में सरे बाजार अश्लीलता परोस रहा था। महिलाओं के अंतर्वस्त्र पहनकर भरे बाजार में तरह-तरह की अदाएं दिखा रहा था, उसके साथी कैमरामैन उसका वीडियो शूट कर रहे थे। उसकी हरकतों को देखकर स्थानीय दुकानदारों का पारा चढ़ गया। दुकानदारों ने रील बाज युवक को समझाया कि उसके कृत्य से सामाजिकता के हनन के साथ-साथ उधर से आने जाने वाली महिलाओं और बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इसके बावजूद भी रील बाज युवक ने दुकानदारों की बातों को अनदेखा करते हुए अपना क्रियाकलाप जारी रखा। तब दुकानदारों ने युवक को मारपीट कर गाली गलौज देते हुए वहां से खदेड़ दिया। जिससे रीलबाज के रील बनाने का बहुत बाजार में उतर गया। अब रील बाज के पिटाई का रील इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। लोग पिटाई करने वाले लोगों की सराहना कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे