Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

महिला ने SDM लिखी बलोरो पर चढ़कर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल, दर्ज होगा FIR



उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का हैरान करने वाला एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई, मामले में प्रशासन कार्यवाही करने में जुटा हुआ है। अब गांव वालों के शरारत का खामियाजा चालक को भुगतना पड़ेगा।

रील बनाने का सुरूर लोगों के सिर इस तरह से चढ़ चुका है कि कभी पुलिस चौकी, कभी पुलिस की गाड़ी, तो कभी अन्य सरकारी वाहन के साथ रील बनाने में नहीं चूकते हैं, हालांकि ऐसे मामलों में पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्यवाही की जाती है, लेकिन लोग फर्जी भौकाल जमाने के चक्कर में लगातार ऐसी गलती करते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दे कि मंगलवार के सुबह सोशल मीडिया पर झांसी जिले के बीड़ा गांव का एक वीडियो वायरल हुआ, जिससे प्रशासनिक अमले में हलचल देखने को मिली है। जिसके बाद adm F/R ने मामले में कार्रवाई करने को लेकर बयान जारी किया है। 



Sdm लिखी गाड़ी पर लगाए ठुमके: दरअसल इंटरनेट पर एक स्टेटस का रील वायरल हुआ जिसमें sdm व उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई bolero गाड़ी के बोनट पर एक महिला डांस करते हुए नजर आ रही हैं।वीडियो देखने से ऐसे प्रतीत होता है कि गांव में किसी उपलक्ष्य में डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें नाचने वाली महिला से sdm लिखी बलोरो गाड़ी पर ठुमके लगवाए गए। यही नहीं वायरल हो रहे 15 सेकंड के वीडियो में महिला के साथ गांव का एक युवक भी बलोरो गाड़ी से बोनट पर चढ़कर ठुमका लगाया।

बोले एडीएम F/R: मामले में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है कि एक महिला कार पर नृत्य करते हुए दिखाई पड़ रही है। वीडियो में दिखाई पड़ने वाली गाड़ी एक कंपनी के द्वारा कार्य के लिए अटैच किया गया है। ओएसडी साहब के साथ में गाड़ी अटैच है, जिस समय वीडियो सूट किया गया है, उस समय osd बीड़ा या कोई अन्य सरकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था। ऐसे में चालक के द्वारा ऐसा कृत्य किए जाने की संभावना है। चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। मामले में संबंधित कंपनी को भी नोटिस जारी किया गया है। Osd ने अपनी पहचान के लिए स्वतः गाड़ी पर sdm लिखाया था।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे