उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ यमुना एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस और ट्रक के बीच हुए हादसे 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसमें तीन पुरुष, एक महिला और एक पांच माह का बच्चा शामिल है। मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम भेज दिया है। वही दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात दिल्ली से आज़मगढ़ जा रही डबल डेकर बस अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल क्षेत्रांतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार ट्रक में घुस गई। जिससे बस में सवार पांच यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थाना टप्पल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया।
लगा लंबा जाम: हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को रास्ता खाली करवाने में सफलता मिली।बताया जाता है कि ट्रक में कबाड़ के साथ स्क्रैप व वियर की बोतले भरी हुई थी, हादसे के बाद वह भी सड़क पर बिखर गई।
बस के उड़े परखच्चे: हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई, लोग चीखने चिल्लाने लगे, बस के बाएं साइड का पूरा हिस्सा दुर्घटना के बाद गायब हो गया। जिससे बाएं साइड बैठे यात्री ज्यादा हताहत हुए। इस हादसे में पांच माह के मासूम, एक महिला और तीन पुरुषों की मौत हो गई, वही लगभग दो दर्जन लोग घायल बताए जा रहे है।
यातायात सुचारू: मामले में अलीगढ़ पुलिस ने बताया कि टप्पल क्षेत्र में एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पांच मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यातायात व्यवस्था सामान्य है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ