उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के मौके पर कुछ लोग जेसीबी पर सवार होकर तो कुछ लोग छत से नोटों की गड्डी उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल हुए वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दो भाइयों की शादी के मौके पर 20 लाख रुपए लूटा कर नोटों की बरसात की गई है। वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है। इस मौके पर रुपए लूटने वालों की भीड़ लगी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवलहवा गांव के रहने वाले दो भाइयों अफजाल और अरमान के विवाह के लिए बारात निकल रही थी, इसी दौरान नातेदारों और रिश्तेदारों ने JCB और मकान के छत पर चढ़कर नोटों की बरसात कर दी।
नोटों की सच्चाई: इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में लुटाए जा रहे कागज के टुकड़ों को असली नोट होने का दावा किया जा रहा है, कहा जा रहा है कि jcb में सवार रिश्तेदारों ने 200 रुपए का नोट उड़ाया है तो ही घर के छत पर खड़े करीबी रिश्तेदारों और परिवार वालों में 500 रुपए का नोट उड़ाया है। वीडियो में दिखाई पड़ रहे नोटों जैसे कागज असल में रुपए ही है या फिर मनोरंजन वाले नॉट यह जांच का विषय है। क्योंकि वीडियो में नोटों के वास्तविकता की पुष्टि होती दिखाई नहीं पड़ रही है।
सिद्वार्थ नगर में हुई नोटो की बरसात, सदर कोतवाली का मामला pic.twitter.com/XHEzdwa4si
लूटने वालों की लगी भीड़: dj की धुन पर लोग निकल रही बारात के ऊपर नोट की बरसात करते हुए नजर आ रहे हैं, तो ही नीचे नोटों को लूटने वालों की भीड़ जुटी हुई है। जिससे नोटों के असली होने की पुष्टि हो रही है।
नहीं देखी ऐसी शादी: ग्रामीणों का कहना है कि अब तक गांव में तमाम लोगों की शादियां हुई है लेकिन ऐसे अब तक किसी की बारात निकलते हुए नहीं देखी गई, जब बारात निकलने के दौरान गांव वाले नोटों से मालामाल हो जाए। ग्रामीणों का कहना है कि काश गांव में ऐसे शादी का आलम रोज देखने को मिले तो खुशी और उल्लास के साथ साथ जेब भी भरी रहे।
सोशल पर रोचक कमेंट: इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, कई यूज़र ने कहा कि इस तरह से रुपयों को लुटाना रूपयों का अपमान करना है, तो वहीं कुछ ने कहा कि रुपयों के इस तरह अपमान पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं मजे लेते हुए कुछ लोगों ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का रेड पड़ने को लेकर कहा कि पक्का है जल्द ही छापा पड़ेगा।
जांच में जुटी पुलिस: वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद सिद्धार्थ नगर पुलिस का कहना है कि मामले में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ