Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...मुख्यमंत्री ने थारू छात्रावास का किया लोकार्पण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर में नवनिर्मित थारू छात्रावास का फीता काट कर लोकार्पण किया ।


20 नवंबर को ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा तथा सात दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा मे भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवीपाटन मंदिर पहुंचे । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चीनी मिल बलरामपुर के बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा सीएसआर फंड के तहत देवीपाटन मंदिर परिसर में निर्माण कराए गए थारू जनजातीय छात्रावास का लोकार्पण किया ।


लोकार्पण अवसर पर चीनी मिल बलरामपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विवेक सरावगी, बलरामपुर फाउंडेशन की न्यासी अवंतिका सरावगी, देवी पाटन मंदिर महंत मिथलेश नाथ योगी, क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला भी उपस्थित थे। बताते चलें कि चीनी मिल बलरामपुर के बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा सीएसआर फंड के सहयोग से देवीपाटन मंदिर परिसर में निर्मित थारू छात्रावास तीन मंजिला है, जिसमें 24 कमरे बनाए गए हैं। प्रत्येक कमरों में बच्चों के लिए समुचित व्यवस्था है। प्रत्येक कमरे में अलमारी बनाई गई है जिसमें बच्चे अपने काफी किताब एवं कपड़े रख सकें। छात्रावास परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे