Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...स्कूल बैन की टक्कर में दो लोगों की मौत




अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी 
जनपद बलरामपुर में रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद चौकी के तहत ऐलरा-धुसवा बाजार सम्पर्क मार्ग पर मंगलवार सुबह लगभग सात बजे भरतपुर ग्रिंट में धुसवा से ऐलरा धर्मपार जा रही अब्दुल सत्तार खां मेमोरियल पब्लिक स्कूल की बस के चपेट में आकर सामने से आ रही बाईक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नरदाहे पुत्र बासदेव उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम ऐलरा परतिया थाना रेहरा बाजार व शिवधर पुत्र गन्नू लाल उम्र 40 वर्ष निवासी गयघटा ग्राम सभा रामपुर ग्रिट थाना सादुल्लाह नगर के रूप में हुई है।


12 नवंबर को दुर्घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी उतरौला व प्रभारी निरीक्षक रेहराबाजार ओ पी सिंह चौहान पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया है।
मृतक शिवधर अपनी ससुराल ऐलरा परतिया में आयोजित अखण्ड कार्यक्रम में शामिल होने सोमवार को ही गये थे, रात में ससुराल में था । ससुराल में किसी कि तबियत खराब होने पर सुबह अपने साले नरदाहे के साथ दवा लेने धुसवा बाजार जा रहे थे रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गए। मृतक शिवधर के दो पुत्र सुभाष 19 वर्ष व बलराम 16 वर्ष
मृतक नरदाहे के एक पुत्र अनूप 15 वर्ष एक पुत्री सीमा 8 वर्ष की है । घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे