Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...नि:शुल्क टीकाकरण जागरूकता अभियान



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा जिला मुख्यालय स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में मंगलवार को नि:शुल्क टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

12 नवंबर को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के ललित सभागार में मिशन शक्ति एवं रोटरी क्लब गोंडा के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क टीकाकरण जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। डॉ रेनू अग्रवाल अध्यक्ष रोटरी क्लब गोंडा ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा एचपीवी वायरस जो बच्चों और बड़ों में संक्रमण फैलता है । यह वाइरस आगे चलकर सर्वाइकल कैंसर, गले का कैंसर व जननांगों से जुड़ी अन्य बीमारियों का कारण बन सकता है। डॉ रितु श्रीवास्तव सचिव रोटरी क्लब गोंडा ने अपने उद्बोधन में कहा एचपीवी वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है, और दुनिया भर में लाखों बालिकाओं को दिया जा चुका है। डॉ उषा अग्रवाल सदस्य रोटरी क्लब गोंडा ने अपने उद्बोधन में कहा यह वैक्सीन 9 से 18 वर्ष तक की बालिकाओं के लिए उपयुक्त है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार ने आए अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्राओं को अपने उद्बोधन में बताया कि अपने आप को स्वस्थ रखना भी हमारी एक नैतिक जिम्मेदारी है। डॉ चमन कौर ने स्वास्थ्य संबंधी संदेश देते हुए कहा स्वस्थ बालिकाएं ही सशक्त राष्ट्र का आधार है। आयोजित कार्यक्रम में प्रो शशि बाला, डॉ ममता शुक्ला, डॉ स्मृति, डॉ शैलजा, डॉ स्मिता, डॉ नीतू व डॉक्टर वंदना सहित अन्य कई प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहीं । कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति की संयोजक डॉक्टर चमन कौर द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे