Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दर्दनाक हादसे में छः की मौत, इनोवा सवार तीन युवक, तीन युवतियों की मौत, महज कार की स्थित देखकर दहल उठेगा दिल



Dehradun accident news: उत्तराखंड की राजधानी में सोमवार की रात दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। युवक का गर्दन डेढ़ से अलग हो गया, बहते खून से सड़क लाल हो गया। असमय 6 लोग मौत के मुंह में समा गए। बिसार दुर्घटना के बाद की स्थिति देखने मात्र से ही लोगों की रूह कांप गई। मृतकों में सभी युवा बताई जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात देहरादून के ओएनएसजी चौक के पास खड़े हुए कंटेनर में एक तेज रफ्तार इनोवा कार की दुर्घटना हो गई। जिससे कार में सवार तीन युवकों और तीन युवतियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही इनोवा में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

खड़े कंटेनर से टकराई इनोवा: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिना नंबर प्लेट का कंटेनर सड़क के किनारे खड़ा हुआ था। दुर्घटना के दौरान कंटेनर में चालक भी नहीं मौजूद था। इसी दौरान कंटेनर में इनोवा कार घुस गई।

मृतकों की पहचान: प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के चंबा के रहने वाले हाल पता देहरादून के राजेंद्र नगर निवासी 23 वर्षीय कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, देहरादून के साईं लोक जीएमएस रोड के रहने वाली 19 वर्षीय पुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, देहरादून के तिलक रोड 11 आनंद चौक की रहने वाली 23 वर्षीय नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल, देहरादून के कावली रोड के रहने वाले तुषार सिंघल की 20 वर्षीय पुत्री कामाक्षी, कालिदास रोड निवासी सुनील अग्रवाल के 24 वर्षीय पुत्र अतुल अग्रवाल और राजपुर रोड के रहने वाले तरुण जैन के 24 वर्षीय बेटे ऋषभ जैन की दर्दनाक मौत हो गई है। वही राजपुर रोड स्थित आशियाना शोरूम मधुबन के रहने वाले 24 वर्षीय सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसे सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे