उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में तेंदुआ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें बस के आगे तेंदुआ तेज रफ्तार से भाग रहा है। भागते हुए तेंदुआ जब थक गया तब नदी में छलांग लगा दी। पूरा मामला मोबाइल के कैमरे में कैद हो गया जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से भोजन की तलाश में भटकता हुआ एक तेंदुआ बहराइच जिले के घाघरा बैराज पर पहुंच गया था। शिकार की तलाश में तेंदुआ बैराज पार करके नदी के दूसरी तरफ जाना चाहता था, इससे पहले ही यात्रियों भरी बस उसके सामने आ गई। रात के अंधेरे में अचानक से आई बस की रोशनी से तेंदुए ने उल्टी दिशा में दौड़ लगा दी। बैराज पर दौड़ते हुए जब तेंदुआ थक गया तब उसने बैराज के रेलिंग पर चढ़कर नदी में छलांग लगा दी।
बहराइच में बस के आगे दौड़ते हुए तेंदुआ ने नदी में लगाई छलांग, चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज का मामला pic.twitter.com/WNj9cu4rL5
बता दे कि शिकार की तलाश में जंगली जानवर जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों के तरफ रुख कर लेते हैं। इसी तरह जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में जाने की फिराक में एक तेंदुआ चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज से होते हुए जा रहा था। देर रात में सुनसान और शांति होने के कारण वह पुल पर बैठा हुआ था, तभी लखीमपुर की तरफ से बहराइच की तरफ जाने वाली बहराइच की बस आ गई। बस की रोशनी देखते ही तेंदुआ चौंक गया, जब तक तेंदुआ कुछ समझ पाता तब तक बस उसके करीब पहुंच गई थी, फिर तेंदुआ बिना रुके बस के आगे दौड़ने लगा। बस की रोशनी में तेज रफ्तार से दौड़ते हुए तेंदुआ थक गया, इसके बाद उसने पुल की रेलिंग पर चढ़कर नदी में छलांग लगा दी। अनुमान लगाया जा रहा है कि तेंदुआ बस से खुद को खतरा महसूस किया होगा इसके बाद उसने खतरे से बचने के उद्देश्य से पहले दौड़ लगाई, लेकिन जब थक गया तब रेलिंग पर चढ़कर छलांग लगा दी, तेंदुए को रेलिंग के नीचे की गहराई का भी अंदाजा नहीं रहा होगा।
पूरे घटनाक्रम का वीडियो बस में सवार बस यात्रियों ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
बहराइच से सलमान असलम की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ