उत्तर प्रदेश के मेरठ में पंचायत के दौरान बात बिगड़ने पर प्रधान को गुस्सा आ गया, प्रधान ने सरेआम प्रेमी युवक को खंभे से बांधकर लाठी से पीटा। इस दौरान लोग तमाशा देखते रहे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र सालेहनगर गांव के प्रधान की दबंगई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को खंभे से बांधकर पीटा जा रहा है। पिटाई होने पर युवक रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन ग्राम प्रधान निर्दयतापूर्वक युवक के पीछे लाठी चलाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान गांव के तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा होकर तमाशा देख रही है। प्रधान के खौफ के आगे युवक को बचाने की किसी में हिम्मत दिखाई नहीं पड़ रही है।
प्रधान को प्रेमी पर आया गुस्सा, बंधक बनाकर पीटा, वीडियो को संज्ञान लेकर पुलिस ने लिखा मुकदमा, मेरठ के जानी थाना क्षेत्र का मामला pic.twitter.com/29z04FIoHq
प्रेम प्रसंग का मामला: दरअसल युवक अपनी चचेरी बहन से प्यार करता था, दोनों का प्रेम प्रसंग लंबे समय से चल रहा था। इसके बाद युवक अपने चाचा की लड़की को लेकर भाग गया था। कुछ दिनों बाद अपनी चचेरी बहन के साथ युवक गांव लौटा तो गांव में पंचायत बैठाई गई। जहां पंचायत में बात बिगड़ जाने पर प्रधान जी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, उन्होंने युवक को खुद सजा देने का फरमान सुना डाला।
शादी के बाद प्रेम प्रसंग: युवक के चचेरे बहन की शादी सलीम (काल्पनिक नाम) के साथ हुई थी लेकिन वह अपने चचेरे भाई से प्यार करती थी, शादी होने के उपरांत युवती अपने शौहर के साथ रहने के बजाय अपने चचेरे भाई के साथ रहने के लिए जिद करने लगी, तब उसका चचेरा भाई प्रेमी उसे अपने साथ ले आया और दुल्हन बनाकर रखने लगा। इस बात को लेकर गांव में पंचायत बैठाई गई थी, जहां प्रधान ने तालिबानी सजा दे दी।
युवक के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा: जानी पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए युवक के पिता ने कहा है कि उसके बड़े भाई की लड़की का विवाह हुआ था, लेकिन चचेरे भाई की लड़की अपने पति के साथ नहीं रही, वह जिद करके लड़के के साथ चली आई। इस बात को लेकर ग्राम प्रधान मोहम्मद यामीन ने गांव में पंचायत करके लड़के को बंधक बनाकर मारा पीटा, सार्वजनिक रूप से गाली गलौज देते हुए जान से मार देने की धमकी दी। आरोप है कि प्रधान ने अपना फैसला सुनाते हुए गांव से निकाल दिया। जबकि बड़े भाई की लड़की लड़के के साथ वर्तमान में पत्नी की तरह रह रही है। मामले में जानी पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ