Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

फेसबुक पर कोरोना काल में हुई मुहब्बत, फिर अभिषेक को मिल गई मुस्कान, दो बेटियों सहित पहली मुहब्बत की कर दी हत्या



उत्तर प्रदेश के कासगंज में अभिषेक को कोरोना काल के दौरान फेसबुक पर एक प्रेमिका मिल गई थी। जिसकी मोहब्बत में दीवाने हुए अभिषेक ने आर्य समाज मंदिर में शादी रचा लिया। ऐसे में अभिषेक अपनी प्रेमिका के साथ दिल्ली के फाजलपुर महाबली में रहने लगा। लेकिन जब उसका दूसरी महिला से संपर्क हो गया तो उसने पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी।


दरअसल कोरोना काल के दौरान सहावर नई बस्ती का रहने वाला अभिषेक भारद्वाज पुत्र अमरीश फुर्सत के दिन गुजर रहा था, इस दौरान उसकी फेसबुक के जरिए उत्तराखंड के रुद्रपुर रहने वाले राजकुमार की पुत्री बबीता से दोस्ती हो गई। दोनों की दोस्ती कुछ ही दिनों में शादी के रिश्ते में तब्दील हो गई। इसके बाद बबीता अपने दो पुत्री मान्यता और अन्नया के साथ प्रेमी अभिषेक के साथ शादी करके दिल्ली में रहने लगी।


बबीता ने प्रेमी से किया था तीसरा विवाह: बबीता ने सबसे पहले एक प्रेमी से प्रेम विवाह किया था इसके बाद, उससे संबंध टूट गया था, तब घर वालों ने अमरोहा में रहने वाले युवक से बबीता का विवाह करवाया था, जिससे बबीता के मान्यता और अन्यया दो पुत्रियां हुई थी। लेकिन बबीता का पति से संबंध बेहतर नहीं रहा, इसके बाद वह पति से अलग रहती थी। कोरोना काल के दौरान बबीता को अभिषेक से प्यार हो गया था। अभिषेक से बबीता ने तीसरी शादी रचाई थी। 


अच्छे से गुजर रहे थे दिन: अभिषेक और बबीता दिल्ली में रहकर अच्छे से गुजार रहे थे, यहां बबीता दूसरे के घरों में काम करके अच्छी कमाई कर लेती थी। लेकिन एक वर्ष पूर्व अभिषेक का मुस्कान नाम की एक युवती से संपर्क हो गया, इसके बाद अभिषेक को बबीता में दिलचस्पी नहीं रही। बबीता मुस्कान से दूरी बनाने के लिए अभिषेक पर दबाव बना रही थी, लेकिन अभिषेक उसे इधर-उधर की बातें बता कर समझा देता था। अचानक से बबीता ने अभिषेक पर मुस्कान से दूर होने के लिए जमकर विरोध करना शुरू कर दिया, जिसके परिणाम स्वरूप अभिषेक ने बबीता को रास्ते से हटाने का मन बना लिया।


बबीता ने गिफ्ट किया था कार: बबीता अभिषेक से बेपनाह मोहब्बत करती थी, पैसे जोड़कर उसने ब्रेजा कार खरीद कर अभिषेक को गिफ्ट किया था। लेकिन अभिषेक के जीवन में मुस्कान की एंट्री से बबीता परेशान हो गई थी, वह अभिषेक से कार वापस करने का दबाव डाल रही थी।


 घुमाने के बहाने कर दी हत्या: 18 नवंबर की रात अभिषेक बबीता को प्रेमिका के साथ घुमाने के लिए कार से निकला था, ढोलना इलाके के मारुफपुर रोड पर सड़क के किनारे सुनसान स्थान पर चाकू से गोदकर हत्या के उपरांत फेंक दिया। लेकिन अब अभिषेक और मुस्कान को हत्या का भंडाफोड़ होने का डर सता रहा था, उन्हें डर था कि दोनों पुत्रियां हत्या का मामला उजागर कर सकती हैं। ऐसे में दोनों पुत्री की हत्या करके फेंकने की योजना बना ली।


पिता से खुला राज:19 नवंबर को ढोलना थाना क्षेत्र के गांव मारूफपुर रूफपुर के सड़क किनारे 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने के उपरांत उसकी पहचान करवाने में सफलता हासिल कर ली। मृतका की पहचान उत्तराखंड के रुद्रपुर रहने वाले राजकुमार की बेटी बबीता के रूप में हुई थी। मामले में राजकुमार ने बेटी के विवाह के घटनाक्रम से अवगत कराते हुए अभिषेक के बारे में जानकारी दी थी। उसने बताया था कि गत माह से उसकी बेटी पुत्रियों समेत लापता है।


प्रेमी प्रेमिका गिरफ्तार: इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति अभिषेक भारद्वाज एवं उसकी प्रेमिका मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के पूछताछ में दोनों ने मिलकर हत्या करने की बात बताई। प्रेमी प्रेमिका के निशानदेही पर पुलिस ने दोनों बेटियों के शव को सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र सहावर थाना क्षेत्र से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, महिला का जेवर आदि बरामद कर लिया है।


बोली एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक अर्पण रजत कौशिक ने बताया कि मामले का खुलासा करना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है। ढोलना प्रभारी, सर्विलांस टीम प्रभारी, एसओजी टीम को उत्तर प्रदेश से दिल्ली उत्तराखंड के राज्य में घूमकर दोनों आरोपी के गिरफ्तारी के सफलता हासिल की है। जो प्रशंसनीय है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे