गोंडा:मनकापुर नवाबगंज रेलखंड पर आरआई पायलट ट्रेन के सामने कूदकर महिला ने आत्महत्या कर ली। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। रेलवे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करौंदी के पास स्थित रेलवे लाइन के अंडरपास के पास रेलवे ट्रैक पर 50 वर्षीय महिला का शव पाया गया। रेलवे के मेमो पर पहुंची मनकापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या: बताया जाता है कि रविवार के दोपहर मनकापुर अयोध्या रेलखंड पर रेलवे लाइन की मरम्मत करने वाली छोटी ट्रेन (आर आई पायलट) जा रही थी। इस दौरान महिला रेलवे ट्रैक के पास खड़ी हुई थी। मरम्मत करने वाली गाड़ी के आते ही महिला अचानक से ट्रेन के सामने कूद गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना होते ही आसपास के लोगों की तमाम भीड़ इकट्ठा हो गई, मामले में रेलवे की सूचना पर मनकापुर पुलिस मौके पर पहुंची।
नहीं हुई पहचान:मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से महिला के बारे में पूछताछ की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। हालांकि मनकापुर पुलिस महिला की पहचान करवाने के प्रयास में लगी हुई है।
कैसी दिखती है महिला: प्रथम दृष्टया देखने से ऐसा लग रहा है कि महिला ग्रामीण परिवेश की है, मृतका का रंग गेहुआ, चेहरा गोल है। मृतका के दोनों पैर में सफेद धातु की पायल है, मृतका नाक में पीले धातु की कील पहनी हुई है। मृतका ने पीले रंग की साड़ी,ब्लाउज, और सफेद ब्लैक रंग का हाफ स्वेटर पहन रखा है। वहीं दाहिने हाथ में फूल जैसा टैटू (गोदना) बना हुआ है।
पहचान करवाने का प्रयास जारी:मामले में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रबोध कुमार ने बताया कि रेलवे से मेमो मिलने के उपरांत दीवान मृत्युंजय पुलिस बल के साथ मौके पर रवाना हुए है। मृतका की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उसकी पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जाता है कि महिला ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या की है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए शव को कब्जे में लेकर रवाना किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ