बुढ़ापे के दहलीज पर पति इश्क फरमा रहा था, पति को प्रेमिका के साथ पत्नी ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिससे पति का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीट कर मौके पर ही मौत की नींद सुला दिया। पत्नी की मौत हो गई तब, पति वहां से भाग निकला, मामले में मृतका के पुत्र ने पिता के खिलाफ मां के हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद अंतर्गत खमरिया थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव से जुड़ा हुआ है। बनियन पुरवा गांव के रहने वाले जमुना प्रसाद राजपूत का एक महिला के साथ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पत्नी को इस बात की भनक थी, जिसके लिए पति-पत्नी के बीच मनमुटाव भी रहा करता था, पति पत्नी की आंखों में धूल झोंक कर प्रेमिका से प्रेम प्रसंग की पींगे चलाता था, लेकिन 20 नवंबर की रात पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। इसके बाद दोनों के बीच तू तू मैं मैं हुआ, इस दौरान पति ने सामूहिक रूप से पत्नी किरन उर्फ जानकी देवी को डंडे से पीट-पीट कर मौत की नींद सुला दिया।
बेटे ने दर्ज कराया पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा: मामले में मृतका के बेटे ने खमरिया पुलिस में पिता के खिलाफ डंडे से पीट-पीटकर मां की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसके पिता ने मां को रात में डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी, इसके बाद मौके से फरार हो गया। बेटे के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया था, वहीं आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी।
तेरह दिन बाद आरोपी गिरफ्तार: मुकदमा दर्ज करने के 13 दिन बाद मंगलवार को खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे जमुना प्रसाद को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।
प्रेम प्रसंग का विरोध करती थी पत्नी: पुलिस के पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसका एक महिला से प्रेम संबंध चल रहा था, जिसके लिए पत्नी किरन अक्सर विरोध किया करती थी। रोज-रोज इसी के कारण घर में विवाद हुआ करता था, इसी विवाद के दौरान गुस्से में आकर डंडे से पिटाई कर दी, गंभीर चोट आ जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बोले थाना प्रभारी: मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि पत्नी की लाठी डंडे से पीट कर हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त किए गए डंडे को बरामद कर लिया गया है।
लखीमपुर खीरी से कमलेश की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ